IRCTC Tour Package: दक्षिण भारत की प्राचीन मंदिरों का करें दर्शन, जानें पूरा कार्यक्रम और किराया
IRCTC south India Devine Tour Package: इस पैकेज के तहत आप पद्मनाभस्वामी मंदिर, विवेकानंद रॉक मेमोरियल, रामनाथस्वामी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, भगवान बालाजी मंदिर और श्री कालाहस्ती का विजिट कर सकेंगे.
आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रति व्यक्ति 37290 रुपये से शुरू है. (ज़ी बिज़नेस)
आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रति व्यक्ति 37290 रुपये से शुरू है. (ज़ी बिज़नेस)
IRCTC south India Devine Tour Package: अगर आप दक्षिण भारत के प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिरों में घूमने जाने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए अभी अच्छा मौका है. आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास IRCTC south India Devine Tour Package लेकर आया है. इसके तहत आप एयर ट्रैवल के जरिये इन मंदिरों को देखने और वहां घूमने जा सकते हैं. यह टूर पैकेज सात दिनों और छह रातों के लिए है. इसके तहत आईआरसीटी ने विशेष वजह से ट्रिप कैंसिल करने पर टिकट बुकिंग को कैंसिल करने की भी सुविधा दी है, लेकिन दिनों के हिसाब से पैसे काटकर वापस किए जाएंगे.
टूर में देख सकेंगे ये खास मंदिर (This special temple will be seen in the tour)
IRCTC के इस पैकेज के तहत आप पद्मनाभस्वामी मंदिर, विवेकानंद रॉक मेमोरियल, रामनाथस्वामी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, भगवान बालाजी मंदिर और श्री कालाहस्ती का विजिट कर सकेंगे.
31 मार्च से शुरू होगा सफर (The journey will start from 31 March)
दक्षिण भारत के प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिरों के लिए टूर का सफर 31 मार्च 2021 से शुरू होने जा रहा है. इस टूर के तहत तिरुपति, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मदुरई शहर का विजिट करेंगे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
फ्लाइट कहां-कहां से उड़ेंगी (Flight Shedule)
31 मार्च को दिल्ली-चेन्नई फ्लाइट सुबह 09:50 बजे उड़ेगी. इसके बाद 2 अप्रैल को चेन्नई-त्रिवेंद्रम के लिए 17:10 बजे फ्लाइट चलेगी और फिर 6 अप्रैल को 18:10 बजे मदुरई से दिल्ली के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी.
#Padmanabhaswamy Temple,#Ramanathaswamy Temple,#Meenakashi Temple,#Balaji Temple;#South #India is truly a sacred land. Fly to these auspicious sites with the #IRCTC #Tourism'South India Divine Tour Package'.#Book today on https://t.co/ftwRSsQa1a #DekhoApnaDesh #IncredibleIndia
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 22, 2021
पैकेज का खर्च (Package cost)
आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रति व्यक्ति 37290 रुपये से शुरू है. हालांकि इसमें आप ज्यादा सुविधा वाले पैकेज भी ले सकते हैं, जो 49500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से उपलब्ध है. इसमें बच्चे के लिए भी एक तय किराया है. हालांकि यह आपके चुने गए ऑप्शन पर डिपेंड करता है.
तिरुपति बालाजी मंदिर (PTI)
कहां करें बुकिंग (Where to book)
इस टूर पैकेज के तहत आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. इसके अलावा बुकिंग के लिए आप-Tourist Facilitation Center, Platform No.16, Ajmeri Gate Side, New Delhi के पते पर भी संपर्क कर सकते हैं.
कॉन्टैक्ट नंबर कर सकते हैं नोट (Can note the contact number)
अगर आपको बुकिंग और दूसरी जानकारी लेनी हो तो आप ईमेल और फोन नंबर के जरिए संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए ईमेल आईडी है-Email: tourismnz@irctc.com. और इसके अलावा आप
मोनिका: 8287930759, monika.shankar@irctc.com
आदित्य सैनी: 8287930623, aditya6327@irctc.com
रवींद्र सिंह: 8287930746, ravinder1.singh@irctc.com पर संपर्क कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
04:21 PM IST