बुजुर्ग महिला, पेंशन और टूटी कुर्सी से नंगे पांव बैंक का सफर; वित्त मंत्री भी हुईं इमोशनल, लगाई SBI की क्लास
ओडिशा के झरीगन ब्लॉक के बनुआगुड़ा गांव की रहने वाली पीड़ित बुजुर्ग महिला सूर्या हरिजन पेंशन की रकम निकालने के लिए स्थानीय SBI शाखा तक पहुंचने के लिए कठीन सफर को पूरा किया.
कायदे-कानून कभी अच्छे नतीजों से दिल जीत लेतें हैं, तो कभी इमोशनल भी कर देते हैं. इमोशनल कर देने वाला ऐसा ही मामला सामने आया है, जो कि ओडिशा के नबरंगपुर जिले का है. दरअसल, एक वायरल वीडियो में बुजुर्ग महिला का संघर्ष है. कड़ी धूप में नंगे पांव टूटी कर्सी के सहारे बुजुर्ग ने घर से बैंक तक का दर्दनाक सफर पूरा किया. क्योंकि उन्हें अपने पेंशन की रकम निकालना था. मामले इतना इमोशनल रहा कि इसमें देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सबसे बड़े सरकारी बैंक की क्लास लगा दी.
अब हर महीने घर पहुंचेगा पेंशन
ओडिशा के झरीगन ब्लॉक के बनुआगुड़ा गांव की रहने वाली पीड़ित बुजुर्ग महिला सूर्या हरिजन पेंशन की रकम निकालने के लिए स्थानीय SBI शाखा तक पहुंचने के लिए कठीन सफर को पूरा किया. क्योंकि CSP पॉइंट पर उनका फिंगर नहीं मैच हुआ. इसलिए बुजुर्ग को ब्रांच जाना पड़ा. वायरल वीडियो को देखते ही वित्त मंत्री ने SBI को टैग करते हुए कहा कि क्या वहां कोई बैंक मित्र नहीं है? इसके जवाब में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि वीडियो देख उन्हें भी दुख हुआ है. ऐसा दोबारा न हो इसके लिए बुजुर्ग की पेंशन अगले महीने से घर पहुंचाई जाएगी.
Can see the manager of the @TheOfficialSBI responding but yet wish @DFS_India and @TheOfficialSBI take cognisance of this and act humanely. Are they no bank Mitra? @FinMinIndia https://t.co/a9MdVizHim
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) April 20, 2023
फिंगर मैच न होने से ब्रांच जाना पड़ा
बता दें कि यह घटना 17 अप्रैल, 2023 की है. जो कि SBI के झारीगांव ब्रांच से जुड़ा हुआ है. ब्रांच अधिकारियों ने कहा कि बुजुर्ग का अंगूठा टूटने की वजह से फिंगर मैच नहीं हो रहा. इसलिए पेंशन के लिए बुजुर्ग महिला ने कड़ी धूप में नंगे पांव कई किलोमीटर का सफर पूरा किया. SBI ने कहा कि पीड़ित सूर्यो हरिजन को बैंक एक व्हीलचेयर भी देगा.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:09 PM IST