Schools Reopening: गोवा में भी 21 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, जानिए क्या है राज्य सरकार की गाइडलाइंस
Schools Reopening in Goa: राज्य शिक्षा निदेशक भूषण सवाईकर (Bhushan Sawaikar) ने स्कूलों को रेगुलर क्लास शुरू करने के लिए कहा है. सोमवार से यहां फिर से फिजिकल क्लासेज शुरू होंगी. वहीं स्कूलों को कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा.
गोवा सरकार ने 21 फरवरी से सभी स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है. (फोटो: पीटीआई)
गोवा सरकार ने 21 फरवरी से सभी स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है. (फोटो: पीटीआई)
Schools Reopening in Goa: देश भर में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. इसी के साथ अधिकांश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में स्कूल-कॉलेज फिर से खुल रहे हैं. गोवा सरकार ने भी 21 फरवरी से सभी स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है. राज्य में कक्षा 1 से 12वीं तक के लिए ऑफलाइन क्लासेज फिर शुरू होंगी. गोवा में Covid-19 के मामलों में कमी के बाद ये फैसला लिया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सरकार ने जारी किए आदेश
राज्य शिक्षा निदेशक भूषण सवाईकर (Bhushan Sawaikar) ने स्कूलों को रेगुलर क्लासेज शुरू करने के लिए कहा है. सोमवार से यहां फिर से फिजिकल क्लासेज शुरू होंगी. वहीं स्कूलों को कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा. आदेश में कहा गया है कि, राज्य में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. आदेश में कहा गया है कि, राज्य में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. प्राधिकारी ने यह निर्णय लिया है कि 21 फरवरी से कक्षा 1 से 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोला जाएगा. वहीं कोरोना का उचित व्यवहार और एसओपी का पालन किया जाएगा.
Goa | All educational institutions from class 1 to 12 will reopen from February 21, following COVID-19 appropriate behavior: State Govt pic.twitter.com/iWGJPJKd9G
— ANI (@ANI) February 18, 2022
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
कोरोना के 103 नए मामले
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुरुवार को कोरोना के 103 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इंफेक्शन से तीन लोगों की मौत हुई. इसी के साथ कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,44,508 हो गई. गोवा में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 3,785 हो चुकी है.
यहां एक दिन में 481 मरीज ठीक हुए. जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2,39,496 हो गई. अभी राज्य में 1,227 एक्टिव केस हैं. एक अधिकारी ने कहा कि "गुरुवार को कुल 1,801 टेंस्टिंग हुई जिससे इस तटीय राज्य में टेंस्टिंग की कुल संख्या 18,61,114 हो गई."
02:13 PM IST