गोवा से सीधे जुड़ेगा मध्य एशिया का ये खूबसूरत देश, डायरेक्ट फ्लाइट की हुई घोषणा, जानिए शेड्यूल
उज्बेकिस्तान एयरवेज ने आधिकारिक तौर पर ताशकंद से गोवा के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है. 27 अक्टूबर, 2024 से यह सप्ताह में दो बार संचालित होगी.
उज्बेकिस्तान एयरवेज ने आधिकारिक तौर पर ताशकंद से गोवा के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है, जो 27 अक्टूबर, 2024 से सप्ताह में दो बार संचालित होगी. उन्नत एयरबस ए320 नियो द्वारा संचालित नया मार्ग, ताशकंद को मनोहर पर्रिकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (मोपा), गोवा से जोड़ेगा. यह उडान मार्ग उज्बेकिस्तान और गोवा के बीच पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए नए रास्ते खोल रहा है.
ताशकंद अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मेले में भी भाग लेगा गोवा पर्यटन
इन उड़ानों की शुरूआत उज्बेकिस्तान दूतावास और टूर ऑपरेटरों के साथ लगातार आगे होने वाली बातचीत और ताशकंद में भारतीय दूतावास के महत्वपूर्ण समर्थन के बाद हुई है. गोवा पर्यटन विभाग के ठोस प्रयासों ने इस संबंध को वास्तविकता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. गोवा की वैश्विक पहुंच का विस्तार करने के इन प्रयासों के अनुरूप, गोवा पर्यटन आगामी ताशकंद अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मेले (TITF) में भी भाग लेगा.
पर्यटन मंत्री ने कहा, मध्य भारत को गोवा से जोड़ने के लिए होगा मील का पत्थर
पर्यटन मंत्री रोहन खंवटे ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा, 'ताशकंद से गोवा के लिए सीधी उड़ानों की शुरूआत मध्य एशिया के साथ गोवा की कनेक्टिविटी को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह नया कनेक्शन न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा बल्कि उज्बेकिस्तान के साथ हमारे सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूत करेगा. हम गोवा को दुनिया भर के यात्रियों के लिए एक अच्छी तरह से जुड़े और सुलभ गंतव्य के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
सीधी कनेक्टिविटी बढ़ाएगी यात्रा का अनुभव
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
गोवा पर्यटन निदेशक और जीटीडीसी के प्रबंध निदेशक सुनील अंचीपाका, ने मंत्री की भावनाओं को दोहराते हुए कहा, 'उज्बेकिस्तान एयरवेज का गोवा के लिए उड़ानें शुरू करने का निर्णय एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में हमारे राज्य में बढ़ती वैश्विक रुचि को रेखांकित करता है. यह सीधी कनेक्टिविटी निस्संदेह उज्बेकिस्तान के विजिटर्स के लिए यात्रा अनुभव को बढ़ाएगी, जिससे गोवा अधिक सुलभ और आकर्षक बन जाएगा.
यह नया मार्ग पर्यटन आधार में विविधता लाने और गोवा को साल भर के गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने की राज्य की व्यापक रणनीति के अनुरूप है. गोवा पर्यटन विभाग उज्बेकिस्तान से आने वाले पर्यटकों का स्वागत करने और गोवा की संस्कृति, इतिहास और प्राकृतिक सुंदरता के अनूठे मिश्रण को प्रदर्शित करने के लिए तत्पर है. इस नए उड़ान मार्ग का शुभारंभ उज्बेकिस्तान से पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जो गोवा के पर्यटन क्षेत्र के विस्तार में सीधे योगदान देगा.
02:06 PM IST