School Reopen: एक फरवरी से खुल जाएंगे MP के सभी स्कूल, बंगाल के भी सुधरे हालात, पाबंदियों में मिली छूट
School Reopen News latest news in hindi: मध्य प्रदेश में मंगलवार यानि एक फरवरी से सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे. कोरोना की वजह से 15 जनवरी से राज्य के स्कूले बंद कर दी गई थी.
पश्चिम बंगाल में भी 3 फरवरी से खोले जाएंगे स्कूल.
पश्चिम बंगाल में भी 3 फरवरी से खोले जाएंगे स्कूल.
School Reopen News latest news in hindi: कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में कमी देखने को मिली है. दिल्ली, मुंबई सहित देश के कई बड़े राज्य में अब पांबदियों में छूट देने की शुरुआत की जा चुकी है. दिल्ली में थिएटर खोलने से लेकर दुकानदारों को भी बड़ी राहत मिली है. वहीं मध्य प्रदेश में मंगलवार यानि एक फरवरी से सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे. कोरोना की वजह से 15 जनवरी से राज्य के स्कूले बंद कर दी गई थी.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के हालत में सुधार देखते हुए यह फैसला लिया है. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि अन्य राज्यों में कोरोना वायरस की स्थिति देखते हुए राज्य में अब स्कूल खोलने का फैसला किया गया है. शिक्षा विभाग स्कूल चलाने के लिए हर तरीके से तैयार है. शहर और ग्रामीण स्कूलों में किस तरह की व्यवस्था होगी प्लानिंग कर ली गई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
मध्य प्रदेश में सुधर रहे हैं हालात
हालांकि, शुरुआत में 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ स्कूल और छात्रावास खोले जाएंगे. बीते कई दिनों से स्कूलों के खोलने को लेकर चर्चाएं चल रही थी। मुख्यमंत्री चौहान ने 31 जनवरी को समीक्षा करने और विशेषज्ञों की राय के बाद ही विद्यालय खोलने का फैसला लेने की बात कही थी.वहीं राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं बचाव की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मामले तीन दिन से लगातार घट रहे हैं. राज्य के बड़े शहरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में संक्रमण के मामले कम होने लगे हैं. अस्पतालों में बहुत ही कम संख्या में कोरोना वायरस के मरीज भर्ती हैं.
Madhya Pradesh government has decided to reopen schools for Classes 1 to 12 with 50% capacity from February 1: CM Shivraj Singh Chauhan
— ANI (@ANI) January 31, 2022
पश्चिम बंगाल में भी 3 फरवरी से खोले जाएंगे स्कूल
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार कोरोना के मामलों मे कमी आने के बाद 3 फरवरी से स्कूल खोलने का फैसला किया है. राज्य में 8वीं से 12वीं तक के स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय खोल दिए जाएंगे. इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. अब राज्य में रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेंगे. अधिकतर राज्यों में अब कोरोना के मामलो में कमी देखने को मिल रही है.
Schools in West Bengal for classes 8 to 12, colleges, universities to reopen from February 3 announces Chief Minister Mamata Banerjee.
— ANI (@ANI) January 31, 2022
(File pic) pic.twitter.com/7mVwjl04Ps
05:40 PM IST