School Reopen: ऑनलाइन क्लास से मिलेगी छुट्टी, पुणे में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल, जानें बाकी राज्यों का हाल
School Reopen latest News In Hindi: न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि पुणे में 7 फरवरी यानी सोमवार से सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे.
दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी खोले जाएंगे स्कूल
दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी खोले जाएंगे स्कूल
School Reopen latest News In Hindi: देशभर में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद सभी राज्यों में धीरे-धीरे पाबंदियों पर ढील बरती जा रही है. कोरोना वायरस संक्रमण के मामले घटने पर राज्य सरकारें कई नए फैसले ले रही है. स्कूल खोलने के साथ ही कुछ राज्यों में बहुत से नए नियम भी लागू किए जा रहे हैं ताकि छात्रों को परेशानियों का सामना कम से कम करना पड़ा. देश के अधिकतर राज्यों में फरवरी से स्कूल खोल दिए गए हैं.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को पुणे में भी स्कूल ओपन करने की जानकारी दी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि पुणे में 7 फरवरी यानी सोमवार से सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे.
महाराष्ट्र के पुणे और औरंगाबाद में कोरोना के मामले अधिक होने के कारण यहां के स्कूल को फिलहाल बंद रखा गया था, लेकिन आने वाले सोमवार से यहां भी छात्रों की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी. पवार ने 15-18 आयु वर्ग के किशोरों के लिए कोविड-19 के टीकाकरण पर कहा कि कॉलेज के छात्रों को टीके की दोनों खुराक लेनी चाहिए.हमारी योजना मोबाइल वैन की तैनाती और अन्य व्यवस्था करने की है ताकि स्कूलों और कॉलेजों में टीके लगाए जा सकें.
All schools for all classes in the Pune district are allowed to open full day (regular hours) from Monday, 7th February: Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar pic.twitter.com/Hqaowrz8YP
— ANI (@ANI) February 5, 2022
दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी खोले जाएंगे स्कूल
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
वहीं उत्तर प्रदेश में भी 7 फरवरी से सभी स्कूल खोलने के आदेश दे दिए गए हैं. स्कूल और कॉलेजों में 7 फरवरी से पहले की तरह पढ़ाई को शुरू कर दिया जाएगा. यूपी सरकार ने शनिवार को स्कूल खोलने का फैसला सुनाया है. डीडीएमए यानी दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की शुक्रवार को हुई बैठक में भी दिल्ली के स्कूलों को खोलने पर चर्चा की गई. दिल्ली में अगले सप्ताह से स्कूल-कॉलेज खोलने की इजाजत दे दी गई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
देश में कम हो रहे कोरोना के मामले
सरकार द्वारा अब धीरे-धीरे चीजों को समान्य किए जाने की कोशिश की जा रही है. ताकी लोगों का जीवन फिर से पटरी पर लौट सके. कोरोना के कारण पिछले दो साल से लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.27 लाख नए मामले सामने आए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी के नीचे आ गया है. अभी पॉजिटिविटी रेट 7.98 है. भारत में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 13,31,648 हैं. वहीं रिकवरी रेट 95.64 प्रतिशत दर्ज किया गया है.
03:07 PM IST