जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन में गोलीबारी की घटना, सीनियर एएसआई समेत चार लोगों की मौत
महाराष्ट्र के पालघर में जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन में एक RPF कांस्टेबल ने अपने सीनियर एएसआई पर फायरिंग कर दी. इस घटना में एएसआई और तीन अन्य लोगों की मौत हो गई है.
जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन में गोलीबारी की घटना, सीनियर एएसआई समेत चार लोगों की मौत
जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन में गोलीबारी की घटना, सीनियर एएसआई समेत चार लोगों की मौत
जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) के अंदर फायरिंग की घटना में एएसआई समेत 4 लोगों के हताहत होने की सूचना है. मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस पुलिस कांस्टेबल ने अपने सहयोगी एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई टीका राम पर गोली चला दी. अभी तक इसका कारण पता नहीं चल पाया है. इस घटना में एएसआई टीका राम और तीन अन्य नागरिकों की मौत हो गई.
जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) के अंदर 4 लोगों की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023
तस्वीरें मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से हैं। pic.twitter.com/EdxlSPHdAg
RPF कांस्टेबल ने की गोलीबारी
पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक RPF कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी की. एक RPF ASI और तीन अन्य यात्रियों को गोली मारने के बाद आरोपी दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया. आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है.
#WATCH सुबह करीब 6 बजे हमें पता चला कि एस्कॉर्टिंग ड्यूटी पर तैनात एक आरपीएफ कांस्टेबल ने गोलियां चलाई...चार लोगों को गोली लगी हैं...हमारे रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजनों से संपर्क किया गया है। अनुग्रह राशि दी जाएगी: DRM नीरज वर्मा, मुंबई pic.twitter.com/hc0kv5DZQi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023
मौके पर पहूंचे रेलवे अधिकारी
मुंबई के DRM नीरज वर्मा ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे हमें पता चला कि एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात एक आरपीएफ कांस्टेबल ने गोलियां चलाई. यह गोली चार लोगों को लगी हैं. हमारे रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. परिजनों से संपर्क किया गया है. अनुग्रह राशि दी जाएगी.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
पश्चिम रेलवे के CPRO सुमित ठाकुर ने यह पैन्ट्री कार्ट में घटना हुई थी. इसमें कुल चार लोगों को गोली लगी है जिसमें से 3 आम नागरिक हैं और एक ASI टीकाराम मीणा है जो राजस्थान के रहने वाले हैं. अन्य 3 नागरिकों की पहचान की जा रही है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. आरोपी का नाम चेतन कुमार बताया जा रहा है. वह घटना को अंजाम देकर दहिसर स्टेशन के पास चेन खींचकर उतर गया था. उसने अपने आधिकारिक हथियार से इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना की अभी वजह पता नहीं चल पाई है. इसकी जांच की जा रही है.
10:16 AM IST