Rajasthan Budget 2023-24: 100 यूनिट मुफ्त बिजली, निःशुल्क होगी भर्ती परीक्षाएं, जानिए राजस्थान बजट की बड़ी घोषणाएं
Rajasthan Budget 2023-24 Highlights: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल 2023-24 का बजट पेश कर दिया है. बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई है. सभी भर्ती परीक्षाओं का निःशुल्क रजिस्ट्रेशन होगा. जानिए बड़ी घोषणा
CM Ashok Gehlot
CM Ashok Gehlot
Rajasthan Budget 2023-24 Highlights: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्तीय साल 2023-24 का बजट पेश किया है. चुनावी साल को देखते हुए कयास लगाए जा रहा था कि बजट में कई लोकलुभावने वादे किए जा सकते हैं. सीएम ने प्रदेश में 100 यूनिट तक बिजली को मुफ्त कर दिया है. वहीं, सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सभी भर्ती परीक्षाओं का निःशुल्क रजिस्ट्रेशन होगा. वहीं, पेपर लीक में किरकिरी होने के बाद इसे रोकने के लिए STF के गठन का ऐलान किया है.
500 रुपए में LPG सिलेंडर
सीएम अशोक गहलोत ने बजट भाषण में 76 लाख परिवारों को 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देने का ऐलान किया. इस पर राज्य सरकार एक हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी. सीएम ने मुफ्त बिजली का दायरा बढ़ाते हुए 50 यूनिट से 100 यूनिट कर दिया है. इसका लाभ एक करोड़ चार लाख घरों को मिलेगा, बचे हुए 15 लाख घरों को स्लेब के अनुसार फायदा मिलेगा. सरकारी भर्ती में पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए एसओजी के अधीन स्पेशल टास्क फोर्स का ऐलान किया है. ये टास्क फोर्स आधुनिक संसाधनों से लेस होगी. आरपीएस राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ऑनलाइन एग्जाम सेंटर बनाने के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.
राजस्थान बजट 2023-24 की मुख्य घोषणाएं
- राजस्थान में एक बार रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी सभी भर्ती परिक्षाओं में निःशुल्क बैठ सकेंगे. इसके लिए दो हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा. एक लाख 80 हजार नियुक्तियों की प्रक्रिया जारी है. तीन लाख से अधिक पदों पर नियुक्तियां होगी.
- वित्तीय वर्ष में 100 मेगा जॉब फेयर लगाए जाएंगे. जिला मुख्यालय पर 100 बेड की क्षमता के विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनाए जाएंगे.परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए अनुप्रति योजना का दायरा बढ़ाकर 30 हजार विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा.
- कालीबाई भील और देवनारायण योजना में छात्राओं को वर्तमान में मिल रही 20 हजार की बजाय अब 30 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटियां दी जाएगी. उच्च शिक्षा में छात्राओं को घर से कॉलेज तक मुफ्त ट्रांसपोर्ट सुविधा मिलेगी. ये सुविधा कॉलेज से 75 किमी की दूरी तक मिलेगी.
- प्रदेश में नई युवा नीति आएगी. इसमें 200 करोड़ रुपए छात्रवृत्ति में खर्च किए जाएंगे. 100 करोड़ रुपए स्किल डेवलपमेंट पर खर्च होंगे. 500 करोड़ रुपए के कल्याण कोष का गठन किया जाएगा.
- राजस्थान में चिरंजीवी योजना में इलाज के लिए बीमा राशि को दस लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख कर दिया गया है. कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
- जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टिट्यूट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी की स्थापना होगी. हेल्थ फार्मेसी और बायोइनफॉर्मेटिक से संबंधित कोर्सेज होंगे. इंस्टिट्यूट पर 300 करोड रुपए का खर्च होगा. युवाओं को पायलट की ट्रेनिंग देने के लिए राजीव गांधी एविएशन इंस्टीट्यूट बनाए जाएंगे.
- अशोक गहलोत ने नेशनल फूड सिक्युरिटी एक्ट के तहत एक करोड़ परिवारों को निःशुल्क राशन देने की घोषणा की है. मनरेगा के तहत 125 दिन का रोजगार दिया जाएगा. अन्नपूर्णा फूड राशन किट में एक-एक किलो दाल,चीनी, नमक, खाद्य तेल और गर्म मसाले भी मिलेंगे.
- शहरी क्षेत्र के निवासियों को रोजगार देने के लिए इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना लागू होगी. इसके तहत 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा. इस मद में 800 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
- राजस्थान में किसानों के लिए कृषक कल्याण कोष को पांच हजार करोड़ को बढ़ाकर सात हजार करोड़ किया गया है. राजस्थान क्रॉप प्रोडक्शन मिशन में 1 लाख किसानों को तारबंदी की स्कीम में लेने की घोषणा की है.
- राज्यों में किसानों को दो हजार यूनिट फ्री बिजली की घोषणा. किसानों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री किसान बिजली मित्र योजना में अनुदान दिया जाएगा.
बजट भाषण में हुई ये बड़ी गलती
TRENDING NOW
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के पास वित्त पोर्टफोलियो भी है. वहीं, बजट पेश करने के दौरान जमकर हंगामा भी हुआ. सीएम अशोक गहलोत सदन में आठ मिनट तक पुराना बजट भाषण पढ़ते रहे. उन्हें सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने सीएम के कान में आकर टोका. इसके बाद विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता हुआ देख विधानसभा अध्यक्ष सी.पी.जोशी को कार्यवाही दो बार रोकने पड़ी. तीसरी बार कार्यवाही शुरू होने के बाद सीएम गहलोत ने अपनी सफाई दी और कहा कि वह इस गलती के लिए सॉरी फील करते हैं.
02:47 PM IST