Rajasthan Budget 2024: 70 हजार सरकारी नौकरी का ऐलान, 300 यूनिट फ्री बिजली, जानिए राजस्थान बजट की घोषणाएं
Rajasthan Interim Budget 2024 Highlights: राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने सदन में अंतरिम बजट पेश किया. जानिए बजट की प्रमुख घोषणाएं.
Rajasthan Interim Budget 2024 Highlights: राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को राज्य का अंतरिम बजट पेश किया. सरकार बनने के बाद अपने पहले बजट में भजन लाल सरकार ने 70 हजा पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इसके अलावा मेट्रो को लेकर भी सरकार ने बड़ी घोषणा की है. आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट जुलाई में पेश किया जाएगा. मौजूदा लेखानुदान जुलाई, 2024 तक पेश किया गया है. अपने भाषण के दौरान दीया कुमारी ने पूर्व सरकार पर वित्तीय कुप्रबंधन, भ्रष्टाचार, दूरदर्शिता की कमी का आरोप लगाया जिसको लेकर सदन में हंगामा हो गया.
Rajasthan Interim Budget 2024 Highlights: 70 हजरा पदों पर भर्ती की घोषणा, स्थापित किए जाएंगे युवा साथी केंद्र
बजट भाषण में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा,‘युवाओं को सम्बल प्रदान कर उनके रोजगार के अधिकाधिक अवसरों का सृजन करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है. इस क्रम में, युवाओं को रोजगार को आगामी वर्ष में सरकार के अधीन लगभग 70 हजार पदों पर भर्तियां किये जाने की मैं, घोषणा करती हूं. साथ ही, युवाओं की काउंसलिंग और मार्गदर्शन के माध्यम से निजी क्षेत्र में उनके स्वर्णिम करियर निर्माण के लिए राज्य के समस्त संभाग मुख्यालयों पर युवा साथी केन्द्र स्थापित किये जाने का भी प्रस्ताव है. इसपर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे.’
Rajasthan Interim Budget 2024 Highlights: सूर्योदय योजना के तहत मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली, 500 नई इलेक्ट्रिक बसों की घोषणा
बजट में प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत 300 यूनिट बिजली फ्री देने का प्रावधान किया गया है. 5 लाख से अधिक घरों पर सोलर प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य रखा है. सुरक्षित, सुगम व सुखद यातायात के लिए राजस्थान सरकार ने इंटर स्टेट के साथ साथ प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा में अत्याधुनिक 500 नई इलेक्ट्रिक बसें संचालित करने का निर्णय लिया है. सड़क निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 21,500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त फंड की घोषणा की गई है.
Rajasthan Interim Budget 2024 Highlights: एग्रीकल्चर कोष बनाने का प्रावधान, 20 हजार गांवों में जल संचयन की घोषणाएं
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
राजस्थान सरकार ने राजस्थान एग्रीकल्चर इन्फ्रा मिशन के तहत 2000 करोड़ का कृषि क्षेत्र के लिए राजस्थान एग्रीकल्चर कोष बनाने का प्रावधान किया है. 10,000 किलोमीटर की सिंचाई पाइप लाइन, 50,000 किसानो के लिए तारबंदी, 5000 किसानो के लिए वर्मी कम्पोस्ट इकाईया, किसानो को ड्रोन जैसी तकनीकी उपलब्ध करायी जायेगी. राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 20,000 गांवों में पांच लाख जल संचयन संरचनाएं तैयार करने सहित कई घोषणाएं कीं है.
03:40 PM IST