राजस्थान सरकार ने किसानों को दिया तोहफा, PM Kisan का पैसा बढ़ाया, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की घोषणा, जानिए डीटेल
PM Kisan: राजस्थान सरकार ने पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 2,000 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करने की घोषणा की है. इसके अलावा, गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 125 रुपये बढ़ाकर 2,400 रुपये प्रति क्विंटल किया.
PM Kisan: राजस्थान के लिए किसानों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान की भजन लाल सरकार ने बजट पेश किया. इस अंतरिम बजट में किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए. राजस्थान सरकार ने पीएम-किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को सालाना 2,000 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करने की घोषणा की है. इसके अलावा, गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 125 रुपये बढ़ाकर 2,400 रुपये प्रति क्विंटल किया.
नई योजना की घोषणा
राज्य सरकार ने राजस्थान एग्रीकल्चर इनफॉ मिशन को शुरू करने की घोषणा की है. इसके लिए शुरुआत में 2000 करोड़ रुपये के प्रावधान किया गया है. इसके तहत 20 हजार फार्म पॉन्ड, 10 हजार किलोमीटर सिंचाई पाइप लाइन, 50 हजार किसानों के लिए तार बंदी, 5 हजार किसानों के लिए वर्मी कमपोस्ट (Vermi-compost) यूनिट्स और नए एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर और फूड पार्क व हॉर्टिकल्चर स्थापित करने के काम किए जाएंगे. साथ ही 500 कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित किया जाएंगे. ड्रोन (Drone) जैसी नई तकनीक उपलब्ध करवाना प्रस्तावित है.
ये भी पढ़ें- New Scheme: मछली किसानों के लिए ₹6000 करोड़ की नई योजना का ऐलान, जानिए पूरी डीटेल
लाखों किसानों को मिलेंगे मोटे अनाज के बीज
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मिलिट्स के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 12 लाख किसनों को मक्का, 8 लाख किसानों को बाजरा, 7 लाख किसानों को सरसों, 4 लाख किसानों को मूंग और एक-एक लाख किसानों को ज्वार और मोठ के हाई क्वालिटी के बीज उपलब्ध करवाई जाएंगे.
किसानों को 8,000 रुपये सालाना मिलेंगे
राजस्थान सरकार के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के तहत किसानों को अतिरिक्त 2,000 रुपये देगी, जिससे कुल राशि 8,000 रुपये प्रति वर्ष हो जाएगी. फिलहाल योजना के तहत केंद्र की ओर से हर साल 6,000 रुपये दिये जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Crop Insurance प्रोडक्ट्स के लिए SARATHI पोर्टल पेश, शिकायतों के समाधान के लिए हेल्पलाइन शुरू
गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की घोषणा
गोवंश के संरक्षण के साथ ही इस काम से जुड़े परिवारों को सहायता देने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे. इसके लिए डेयरी (Dairy) से जुड़े किसानों को 1 लाख रुपये तक बिना ब्याज के लोन उपलब्ध करवाएगी. किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की तर्ज पर गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की घोषणा की गई है. डेयरी से संबंधित उपकरण खरीदने के लिए 1 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन की घोषणा से 5 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा.
गेहूं की MSP में बढ़ोतरी
इसके अलावा, राज्य में प्रमुख रबी फसल गेहूं (Wheat) के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2275 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2,400 रुपये कर दिया गया है. इसमें 125 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है.
ये भी पढ़ें- Boro Plus बनाने वाली कंपनी ने किया 400% डिविडेंड का ऐलान, दिसंबर तिमाही में ₹258 करोड़ का मुनाफा, जानिए रिकॉर्ड डेट
महिलाओं के लिए हुए ये ऐलान
बजट में महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की गई है. लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू होगी, लखपति दीदी योजना के तहत 5 लाख परिवारों की महिलाओं की आय को 1 लाख से ज्यादा बढ़ाया जाएगा. लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत गरीब परिवार में बेटी पैदा होने पर 1 लाख रुपये सेविंग बॉन्ड मिलेगा. वहीं, पीएम मातृवंदन योजना के तहत महिलाओं को पहले प्रसव पर 5000 से बढ़ाकर 6000 रुपये किया जाएगा. इस पर 90 करोड़ खर्च होंगे.
03:17 PM IST