गाय-भैंस पालने वालों को भी मिलेगा क्रेडिट कार्ड, ₹1 लाख तक ले सकेंगे इंटरेस्ट फ्री लोन
Gopal Credit Card Yojana 2024: योजना के पहले चरण में लगभग 5 लाख गोपालक परिवारों को 1 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त (Interest Free Loan) शॉर्ट टर्म लोन दिए जाएंगे.
Gopal Credit Card Yojana 2024: किसानों और पशुपालकों की जरूरतों का देखते हुए राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला किया है. राजस्थान सरकार ने गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना (Gopal Credit Card Scheme) शुरू करने की घोषणा की है. इस योजना का फायदा सीधे तौर पर गाय-भैंस पालकों को होगा. योजना के पहले चरण में लगभग 5 लाख गोपालक परिवारों को 1 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त (Interest Free Loan) शॉर्ट टर्म लोन दिए जाएंगे. इस पर 150 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
बता दें कि राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी फरवरी में पेश अंतरिम बजट में गोपाल क्रेडिट कार्ड स्कीम शुरू करने की घोषणा थी. इसके तहत 5 लाख गोपालकों को लोन दिया जाएगा. किसानों को उपकरण खरीदने के लिए 1 लाख रुपये तक का शॉर्ट टर्म लोन 'गोपाल क्रेडिट कार्ड' से मिलेगा.
ये भी पढ़ें- ड्रोन खरीदने का सुनहरा मौका! 3.65 लाख रुपये दे रही सरकार, फटाफट करें आवेदन
इस काम के लिए मिलेंगे पैसे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये लोन पशुपालन, डेयरी से सम्बन्धित गतिविधियों और शेड और खाली के निर्माण के लिए उपलब्ध कराये जाएंगे. जल्द ही इसके लिए आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे. सरकार बनने के महज 2 माह के भीतर ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के समान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत कर इस वर्ष 2,000 रुपये जोड़ते हुए राज्य सरकार द्वारा किसानों को 1400 करोड़ रुपये अतिरिक्त दिये जाएंगे.
किसानों की अल्पकालीन जरूरतों के लिए इस वित्तीय वर्ष में 23,000 करोड़ रुपये के फसली लोन वितरण और 5 लाख नये सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. 24 जुलाई, 2024 तक 24 लाख किसानों को अल्पकालीन फसली लोन का वितरण भी किया जा चुका है.
सहकारी बैंकों द्वारा दिए जाने वाले लॉन्ग टर्म लोन का दायरा बढ़ाते हुए गत वर्ष में वितरित 50 करोड़ रुपये के लोन को दोगुना कर 100 करोड़ रुपये का लोन दिया जाएगा. साथ ही, समय पर लोन चुकाने वाले काश्तकारों को मिलने वाले 5 फीसदी ब्याज अनुदान को 2 फीसदी बढ़ाकर 7 फीसदी किया गया.
12:39 PM IST