Rajasthan Polls 2023: भाजपा ने जारी की पांचवी लिस्ट, इन 15 कैंडिडेट्स को राजस्थान के मैदान में उतारा
Rajasthan Polls 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को राजस्थान चुनावों के लिए 15 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट भी जारी कर दी है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Rajasthan Polls 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 25 नवंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 15 कैंडिडेट्स की पांचवी लिस्ट जारी की है. BJP ने कोलायत से उनकी जगह अंशुमान सिंह भाटी को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने पत्रकार से नेता बने गोपाल शर्मा को सिविल लाइंस से मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला कांग्रेस नेता और अशोक गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह काचरियावास से है. पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के करीबी माने जाने वाले अशोक परनामी को टिकट नहीं दिया है.
किन्हें मिला मौका
इस बीच, पार्टी ने प्रह्लाद गुंजल को कोटा उत्तर से मैदान में उतारा है, जो राजे के करीबी हैं. पार्टी ने हनुमानगढ़ से अमित चौधरी, अटरू विधानसभा सीट से राधेश्याम बैरवा को मैदान में उतारा है.
भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/u1Ggg4uceM
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 5, 2023
199 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
पांचवीं सूची के साथ, भाजपा ने अब रेगिस्तानी राज्य में 199 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. चार सूचियों में बीजेपी ने 184 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए मतदान 25 नवंबर को तय किया गया है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
05:08 PM IST