विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद कांग्रेस ने बुलाई 'INDIA' की बैठक, सीट बंटवारे को लेकर होगी अहम चर्चा
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की चौथी बैठक 6 दिसंबर को दिल्ली में होगी. इस बैठक में लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने के लिए क्षेत्रीय खिलाड़ियों के साथ सीट शेयरिंग पर ध्यान देने के साथ व्यस्तता भरी राजनीतिक पर चर्चा की जाएगी.
राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा रुझानों में बहुमत हासिल कर चुकी है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के मुकाबले भाजपा कहीं आगे चल रही है.
राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा रुझानों में बहुमत हासिल कर चुकी है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के मुकाबले भाजपा कहीं आगे चल रही है.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के आज चुनावी नतीजे आने वाले हैं. वोटों की गिनती में भाजपा को बड़ी बढ़त मिली है. राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा रुझानों में बहुमत हासिल कर चुकी है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के मुकाबले भाजपा कहीं आगे चल रही है. इन विधानसभा चुनावों के नतीजे NDA और I.N.D.I.A दोनों के लिए अहम हैं. इसी बीच सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 6 दिसंबर को दिल्ली में INDIA अलायंस की बैठक बुलाई है. यह बैठक खरगे के आवास पर होगी.
चर्चा के मुद्दे
इस बैठक में मतभेदों को दूर करने, सीट-बंटवारे पर बातचीत करने और 2024 में लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने के लिए क्षेत्रीय खिलाड़ियों के साथ सीट शेयरिंग पर ध्यान देने के साथ व्यस्तता भरी राजनीतिक पर चर्चा की जाएगी.
इंडिया अलायंस की बैठक
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और पीएम मोदी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस, टीएमसी, राजद, जदयू, आप, सपा, डीएमके समेत 26 विपक्षी दल एक साथ आए हैं. विपक्षी दलों के गठबंधन को 'INDIA' गठबंधन नाम दिया गया है. 'INDIA' गठबंधन की पहली बैठक पटना में हुई थी. दूसरी बैंगलुरु और तीसरी मुंबई में आयोजित की गई थी. अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चौथी बैठक खड़गे ने 6 दिसंबर को अपने आवास पर बुलाई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
I.N.D.I.A के लिए अहम हैं नतीजे
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक बात साफ हो जाएगी कि किसी भी लोकसभा क्षेत्र में इंडिया या एनडीए कौन प्रभावी होगा. मई में कर्नाटक में भाजपा को सत्ता से हटाने के बाद कांग्रेस की नजर मध्य प्रदेश और तेलंगाना में जीत पर है और वह राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद कर रही है. इन चुनावों में प्रभावशाली प्रदर्शन से विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) में पार्टी की स्थिति मजबूत होगी.
चुनावों के बीच विपक्षी दलों के नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से आग्रह किया था कि वे मतभेदों को दूर करते हुए बीजेपी को हराने के लिए इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के वास्ते सभी को एक साथ लेकर आगे बढ़ें. हालांकि लोकसभा चुनाव को लेकर I.N.D.I.A. में हिस्सेदारी के मुद्दे पर जब क्षेत्रीय दलों का कांग्रेस पर दबाव बढ़ना शुरू हुआ तो कांग्रेस ने उस मोर्चे पर वक्ती तौर पर अपने को 'साइन आउट' कर लिया था.
02:28 PM IST