Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ में खिला कमल, भाजपा ने छुआ जादुई आकंड़ा, सीएम भूपेश बघेल ने स्वीकारी हार
Chhattisgarh Election Results 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीट है. काउंटिंग जारी है. वर्तमान में यहां कांग्रेस की सरकार है. रुझानों में BJP को पूर्ण बहुमत की सरकार बनती नजर आ रही है.
live Updates
Chhattisgarh Election Results 2023, Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीट है जिसपर काउंटिंग हो रही है. रुझानों में BJP को पूर्ण बहुमत हासिल हो गया है. 50 से अधिक सीटों पर वह आगे है, जबकि बहुमत के लिए 46 सीट की जरूरत है. वर्तमान में यहां कांग्रेस की सरकार है. 2018 के चुनाव में कांग्रेस को यहां 68 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी के खाते में 15 सीट आई थी. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को 5 सीट मिली थी. BSP यानी बहुजन समाज पार्टी को 2 सीट पर जीत मिली थी. सुबह के 11 बजे कांग्रेस और बीजेपी बराबरी में है. इलेक्शन कमीशन डेटा के आधार पर किसी को बहुमत अभी तक नहीं मिला है.
Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023: सीएम भूपेश बघेल ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव में हार के बाद राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
Chhattisgarh CM and Congress leader Bhupesh Baghel hands over his resignation to the Governor following the defeat of Congress in Chhattisgarh pic.twitter.com/VT5Av4wDQZ
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023, CM Bhupesh Baghel Tweet: सीएम भूपेश बघेल ने स्वीकारी हार, लिखा- 'जनादेश हमेशा सिर आंखों पर रहा'
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हार के बाद सीएम भूपेश बघेल ने जनादेश को स्वीकार किया है. सीएम भूपेश बघेल ने लिखा, 'जनता का जनादेश हमेशा सिर आंखों पर रहा है.आज भी इस परिणाम को सिर झुकाकर स्वीकार करता हूं. इस बात का संतोष है कि 5 साल में आपसे किए हर वादे को पूरा किया, वादे से ज्यादा देने का प्रयास किया और छत्तीसगढ़ महतारी की भरसक सेवा की.जनता की अपेक्षाएं और आकांक्षाएँ बड़ी हैं, जनता के विवेक का सम्मान करता हूं.'
जनता का जनादेश हमेशा सिर आँखों पर रहा है.
आज भी इस परिणाम को सिर झुकाकर स्वीकार करता हूँ.इस बात का संतोष है कि 5 साल में आपसे किए हर वादे को पूरा किया, वादे से ज्यादा देने का प्रयास किया और छत्तीसगढ़ महतारी की भरसक सेवा की.
जनता की अपेक्षाएँ और आकांक्षाएँ बड़ी हैं, जनता के…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 3, 2023
Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023: छत्तीसगढ़ में भाजपा को पूर्ण बहुमत, 49 सीटों में जीत घोषित
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने बहुमत के जादुई आकंड़ों को पार कर लिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 49 सीटें जीत ली है. पांच सीटों में आगे चल रही है. कांग्रेस 33 सीटों में जीत गई है और दो सीटों में आगे चल रही है. GGP ने एक सीट जीत ली है.
Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023, Bastar Reigon: नक्सल प्रभावित बस्तर में भाजपा ने जीती छह सीटें
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में कांग्रेस को इसबार चार सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है. बस्तर क्षेत्र की 12 सीट में से छह सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीत हासिल कर ली है तथा दो सीट पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं इस क्षेत्र में कांग्रेस को चार सीट मिली है.
Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023, T.S.Singh Deo Lost: रिकाउंटिंग के बाद 94 वोटों से हारे टी.एस.सिंहदेव
अंबिकापुर विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव रिकाउंटिंग के बाद भी हारे. हालांकि, रिकाउंटिंग के बाद हार का अंतर हुआ कम. टीएस सिंहदेव महज 94 वोटों से हारे.
Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023, Ishwar Sahu Won: साजा सीट से ईश्वर साहू आगे
छत्तीसगढ़ की साजा विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर सिंह साहू 4329 वोटों से आगे चल रहे हैं. 22 में से 17 राउंड की काउंटिंग के बाद ईश्वर सिंह साहू को 78317 वोट मिले हैं. रविंद्र चौबे को 73988 वोट मिले हैं.
Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023, Deepak Kumar Baij lost: छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कुमार बैज चुनाव हारे
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार बैज चित्राकूट से 8370 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए हैं. 18 राउंड की काउंटिंग के बाद दीपक कुमार बैज को 55584 वोट मिले हैं. बीजेपी के विनायक गोयल को 63954 वोट मिले हैं.
Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023, J.P.Nadda Reactions: जे.पी.नड्डा ने विधानसभा चुनाव पर दी प्रतिक्रिया
छत्तीसगढ़ महतारी की जय! भारतीय जनता पार्टी को मिला यह जनादेश आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की मुहर है. यह परिणाम दर्शाता है कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार, अराजकता, वादाखिलाफी और तुष्टिकरण के खिलाफ प्रदेश की जनता ने भाजपा के 'सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-विश्वास, सबका-प्रयास' के मंत्र को समर्थन दिया है. भाजपा के 15 वर्ष के विकास रथ को प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने रोक रखा था अब हम मोदी जी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ को और गति के साथ विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे.इस जीत के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा के नेतृत्व और समस्त कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदय से बधाई देता हूँ और प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं.
छत्तीसगढ़ महतारी की जय!
भारतीय जनता पार्टी को मिला यह जनादेश आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की मुहर है।
यह परिणाम दर्शाता है कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार, अराजकता, वादाखिलाफी और तुष्टिकरण के खिलाफ प्रदेश की जनता ने भाजपा के 'सबका-साथ,…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 3, 2023
Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023, T.S.Singh Deo Trailing: पीछे चल रहे हैं डिप्टी सीएम टी.एस.सिंहदेव
डिप्टी सीएम टी.एस.सिंहदेव अंबिकापुर सीट से पीछे चल रहे हैं. 21 में से 12 राउंड की काउंटिंग के बाद टी.एस.सिंहदेव 8848 वोटों से पीछे हैं. बीजेपी के राजेश अग्रवाल 59723 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं.
Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023, Amit Shah Reaction: गृहमंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, 'जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं.आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बाँटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं. नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है. इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को नमन करता हूँ। भाजपा की इस भव्य विजय पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई.
जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं...
आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बाँटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं...नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है।
इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को…
— Amit Shah (@AmitShah) December 3, 2023
Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023, PM Narendra Modi Reaction: पीएम नरेंद्र मोदी ने वोटर्स को किया धन्यवाद, लिखा- 'भारत को विजय बनाना है'
तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा Bharatiya Janata Party में है. भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं. मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे. इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है. हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमें ना रुकना है, ना थकना है। हमें भारत को विजयी बनाना है। आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है.'
We bow to the Janta Janardan.
The results in Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Rajasthan indicate that the people of India are firmly with politics of good governance and development, which the @BJP4India stands for.
I thank the people of these states for their unwavering…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 3, 2023
Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023, Mallikarjun Kharge Reaction: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया ट्वीट, चुनाव हार पर जताई निराशा
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान का विधानसभा चुनाव हारने और तेलंगाना विधानभा चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने X पर पोस्ट लिखा है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा, ' भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए मैं तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं. मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में वोट दिया. ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, परंतु हमें विश्वास है कि हम मेहनत एवं दृढ़निश्चय से मज़बूती से वापसी करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने पूरे दम ख़म के साथ इन चार राज्यों के चुनाव में भाग लिया. मैं अपने अनगिनत कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. हमें इस हार से हताश हुए बग़ैर INDIA दलों के साथ, दोगुने जोश से लोक सभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है.'
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए मैं तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूँ ।
मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में वोट दिया। ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, परंतु हमें विश्वास…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 3, 2023
Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023: जनता ने बघेल सरकार को नकारा- रमन सिंह
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी तीनों राज्यों में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. सिंह राजनांदगांव सीट पर कांग्रेस के गिरीश देवांगन से 8494 मतों से आगे हैं. सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ छत्तीसगढ़ की जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खारिज कर दिया है.’’ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पार्टी के शीर्ष नेताओं की भूमिका की सराहना करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘राज्य के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों और गारंटी में विश्वास दिखाया है. प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में (चुनाव प्रचार) पर्याप्त समय दिया है.
Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023: 55 सीट पर बीजेपी आगे
छत्तीसगढ़ में कमल खिल गया है. सभी 90 सीटों पर रुझान आ गए हैं. दोपहर के 2.10 बजे इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बीजेपी 55 सीट पर आगे है. कांग्रेस 32 सीट पर आगे है. 1-1 सीट पर बीएसपी और सीपीआई आगे है.
Assembly Election Results 2023- बीजेपी के प्रति जनता का विश्वास
विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "मैं मध्य प्रदेश में स्वयं चुनाव के लिए लगातार काम कर रहा था. मुझे ज़मीनी स्तर पर दिखाई दे रहा था कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों का बहुत ही स्पष्ट रुझान है. नरेंद्र मोदी जी के प्रति लोगों का बहुत विश्वास है. भारतीय जनता पार्टी ने शानदार और जानदार प्रदर्शन किया है.''
वीडियो । विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "मैं मध्य प्रदेश में स्वयं चुनाव के लिए लगातार काम कर रहा था। मुझे ज़मीनी स्तर पर दिखाई दे रहा था कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों का बहुत ही स्पष्ट रुझान है। नरेंद्र मोदी जी के प्रति लोगों का बहुत… pic.twitter.com/gFLDbqbost
— Press Trust of India (@PTI_News) December 3, 2023