Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान की हॉटसीट का हाल, झालरपाटन से वसुंधरा राजे 53 हजार वोटों से जीती, दिव्या कुमारी ने 71 हजार वोटों से मारी बाजी
Rajasthan Assembly Elections, Hotseats: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना चल रही है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे 48 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं, सीएम अशोक गहलोत भी आगे चल रहे हैं. जानिए राजस्थान विधानसभा हॉटसीटों का हाल.
Rajasthan Assembly Elections, Hotseats: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों में अभी तक आए रुझानों में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाती नजर आ रही है. खबर लिखे जाने तक आए रुझानों में 199 विधानसभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी की 116 सीटों, कांग्रेस 67 सीटों और अन्य 16 सीटों में आगे चल रही है. वहीं, राजस्थान की ज्यादातर हॉटसीटों में बीजेपी आगे चल रही है. झालरपाटन सीट से वसुंधरा राजे को 48 हजार से अधिक की बढ़त मिल रही है. वहीं, टोंक विधानसभा सीट से सचिन पायलट शुरुआती राउंड में पीछे होने के बाद अब लीड में हैं. सीएम अशोक गहलोत भी अपनी सीट में आगे चल रहे हैं.
Rajasthan Assembly Elections, Hotseats: झालरपाटन से वसुंधरा राजे आगे, टोंक में सचिन पायलट को लीड
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक झालरपाटन से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे 25 राउंड की काउंटिंग के बाद 53,193 वोटों से जीत गई हैं. वसुंधरा राजे को 1,38,831 वोट मिले हैं. कांग्रेस के रामलाल को 85,638 वोट मिले हैं. टोंक विधानसभा सीट में 20 में सात राउंड हो चुके हैं. सात राउंड के बाद सचिन पायलट 2,767 वोटों से आगे चल रहे हैं. सचिन पायलट को 31,498 वोट मिले हैं. बीजेपी के अजीत सिंह मेहता को 28731 वोट मिले हैं. विद्याधरनगर से बीजेपी की दिया कुमारी 71 हजार वोटों से जीत गई हैं. 21 राउंड के बाद दिया कुमारी को 1,58,516 वोट मिले हैं. कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को 87148 वोट मिले हैं.
Rajasthan Assembly Elections, Hotseats: सरदारपुरा से सीएम अशोक गहलोत आगे, झोटवाड़ा से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आगे
सरदारपुरा सीट से सीएम अशोक गहलोत 19 में से 13 राउंड के बाद 11,579 वोटों के साथ लीड कर रहे हैं. 13 राउंड के बाद सीएम अशोक गहलोत को 61,143 सीट मिले हैं. बीजेपी के प्रोफेसर महेंद्र राठौड़ को 49564 वोट मिले हैं. झोटवाड़ा सीट से 23 में से 14 राउंड के बाद बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 6,806 वोटों से आगे चल रहे हैं. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को 75331 वोट मिले हैं. कांग्रेस के अभिषेक चौधरी को 68525 वोट मिले हैं.
Rajasthan Assembly Elections, Hotseats: हार की तरफ राजेंद्र सिंह राठौड़, सतीश पूनिया अंबेर सीट से पीछे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ 10,388 वोटों से पीछे चल रहे हैं. तारानगर सीट में 19 में से 9 राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस के नरेंद्र बुधानिया 55006 वोट, राजेंद्र सिंह राठौड़ को 44,618 वोट मिले हैं. इसी तरह बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया अंबेर विधानसभा सीट से 1934 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 20 में से 16 राउंड की काउंटिंग के बाद सतीश पूनिया को 84191 वोच मिले हैं. कांग्रेस के प्रशांत शर्मा को 861225 वोट मिले हैं. सवाई माधेपुर सीट से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा 14310 वोटों से आगे चल रहे हैं. 19 में से 11 राउंड के बाद किरोड़ी लाल मीणा को 42752 वोट मिले हैं. दानिश अबरार को 28442 वोट मिले हैं.
Rajasthan Assembly Elections, Hotseats: कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आगे, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी पीछे
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट में आगे चल रहे हैं. 24 में सात राउंड्स के बाद गोविंद सिंह डोटासरा 4,205 सीटों में आगे हैं. गोविंद सिंह डोटासरा 32725 वोट मिले हैं. भारतीय जनता पार्टी के सुभाष महारिया को 28520 वोट मिले हैं. विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी नाथद्वारा विधानसभा सीट से 4058 सीट से पीछे चल रहे हैं. 20 में से 12 राउंड्स की काउंटिंग के बाद बीजेपी के विश्वराज सिंह मेवाड़ को 56,824 वोट और सी.पी.जोशी को 52,766 वोट मिले हैं.
02:46 PM IST