Rajasthan Assembly Elections: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की सातवीं लिस्ट, शांति धारीवाल को कोटा नॉर्थ से मिला टिकट
Rajasthan Assembly Elections, Congress final list: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की सातवीं और आखिरी सूची जारी कर दी है. चेक करें उम्मीदवारों की सूची.
Rajasthan Assembly Elections, Congress final list: कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 21 उम्मीदवारों की सातवीं और आखिरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में सबसे प्रमुख नाम कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल का है. शांति धारीवाल को एक बार फिर से कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है. वहीं, झालरपाटन से वसुंधरा राजे के खिलाफ नए चेहरा रामलाल चौहान को मैदान पर उतारा है. कांग्रेस ने 200 सीटों में से 199 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं. भरतपुर की सीट राष्ट्रीय लोकदल के लिए छोड़ दी है.
Rajasthan Assembly Elections, Congress final list: शांति धारिवाल को कोटा नॉर्थ से मिला टिकट, जाहिदा खान को कामा से टिकट
कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, धारीवाल को कोटा उत्तर और राजस्थान सरकार की मंत्री जाहिदा खान को कामा से टिकट दिया गया है. शांति धारीवाल के टिकट को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी. पार्टी ने राज्य सरकार के अन्य मंत्री महेश जोशी का टिकट शनिवार को काट दिया था. कांग्रेस ने नागौर विधानसभा क्षेत्र से हरेंद्र मिर्धा को उम्मीदवार बनाया है। वह इस सीट पर भाजपा की उम्मीदवार और मिर्धा परिवार की एक अन्य सदस्य ज्योति मिर्धा को चुनौती देंगे. ज्योति मिर्धा कुछ सप्ताह पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं.
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की सातवीं सूची- pic.twitter.com/YbpuWjhoqG
— Congress (@INCIndia) November 5, 2023
Rajasthan Assembly Elections, Congress final list: इन सीटों पर कांग्रेंस ने उतारे नए प्रत्याशी
रविवार के दिन कांग्रेस में कर्नल सोनाराम, प्रशांत परमार और मनीषा गुर्जर शामिल हुए थे. तीनों को ही इस लिस्ट में टिकट मिला है. सोनाराम चौधरी गुढा मलानी से चुनाव लड़ेंगे. प्रशांत परमार बाड़ी, मनीषा गुर्जर खेत्री से चुनाव लड़ेंगे. शाहपुरा (भीलवाड़ा), पीपलदा (कोटा), रामगंज मंडी (कोटा) से नए प्रत्याशियों को टिकट दिए गए हैं. इसके अलावा खेतड़ी (झुंझुनूं), धोद (सीकर), झोटवाड़ा (जयपुर), बाड़ी (धौलापुर), टोडाभीम (करौली), नागौर, खींवसर, सुमेरपुर, गुड़ामालानी से भी नए प्रत्याशियों को टिकट मिले हैं.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
सीएम अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले धारीवाल और जोशी वो दो प्रमुख नेता है, जिन्हें 2022 में कांग्रेस विधायक दल की बैठक से अलग एक समानांतर बैठक बुलाने का जिम्मेदार माना जाता है. कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने इसे अनुशासनहीनता बताया था. राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी.
11:43 PM IST