Mercedes ने दिखाई अपनी नई कॉन्सेप्ट कार One-Eleven की पहली झलक, फ्यूचरिस्टिक लुक देख Tesla को भूल जाएंगे आप
Mercedes-Benz Vision One-Eleven: इस सुपरकार सिल्हुट में कंपनी के वन वॉ डिजाइन सिग्नेचर को दिखाती है. ये डिजाइन कंपनी के 21वीं सदी के स्टाइल को दिखाती है. यह डिज़ाइन विकास मर्सिडीज-बेंज ब्रांड पर प्रकाश डालता है, जो प्रतिष्ठित विलासिता के प्रतीक के तौर पर जगह रखता है.
लग्जरी कार बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी मर्सिडीजल-बेंज ने Vision One-Eleven को अनवील कर दिया है. ये कंपनी की कॉन्सेप्ट कार है, जो ऑटोमोटिव डिजाइन और टेक्नोलॉजी के फ्यूचर को दिखाती है. कंपनी ने नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर में इस कार को अनवील किया है. इस सुपरकार सिल्हुट में कंपनी के वन वॉ डिजाइन सिग्नेचर को दिखाती है. ये डिजाइन कंपनी के 21वीं सदी के स्टाइल को दिखाती है. यह डिज़ाइन विकास मर्सिडीज-बेंज ब्रांड पर प्रकाश डालता है, जो प्रतिष्ठित विलासिता के प्रतीक के तौर पर जगह रखता है.
Mercedes-Benz Vision One-Eleven
इस कार के डिजाइन की बात करें तो इसे स्लीक, एयरोडायनैमिक बॉडी के साथ डिजाइन किया गया है. ड्रैग को कम करने और परफॉर्मेंस को मैक्सिमाइज करता है. इस कार के स्टेट ऑफ द आर्ट इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से रैपिड एक्सक्लेरेशन और इंप्रेसिव टॉप स्पीड बनती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एडवांस मेटेरियल्स जैसे कार्बन फाइबर और लाइटवेट एलॉय, व्हीकल की एफिशियंसी और परफॉर्मेंस को बढ़ाते हैं और ड्राइविंग एक्सपीरियंस को शानदार करते हैं. कंपनी ने इस कार की इन्पिरेशन लेजेंडरी C 111 से ली है.
Mercedes-Benz Vision One-Eleven का इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो कार में काफी लग्जरी एनवायरमेंट दिया गया है. इंटीरियर डिजाइन को हाई क्वालिटी मेटेरियल्स के साथ पेश किया गया है. कार में एडवांस्ड इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है और कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं. कार में ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी दी गई है. ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी.
विज़न वन-इलेवन के साथ, मर्सिडीज-बेंज ऑटोमोटिव डिज़ाइन की सीमाओं को आगे बढ़ाना जारी रखे हुए है. यह कॉन्सेप्ट कार भविष्य के लिए ब्रांड के दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करती है, जहां विरासत है और जो नवीनता से मेल खाता है.
04:34 PM IST