PMGKAY: देश के 80 करोड़ लोगों को दे रही मुफ्त में अनाज, जानिए इस सरकारी योजना के बारे में
Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana: इस योजना के तहत देश के करीब 80 करोड़ लोगों को राशन पर सब्सिडी मिलती है. जरूरत मंदों के लिए यह बेहद काम की योजना है.
Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana
Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana
कोरोना के चलते देश में कई बुरे हालात देखे गए. करोड़ों लोगों को जीवनयापन करने में समस्या का सामना करना पड़ा. इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सर्कार ने जरूरत मंदों के लिए योजना शुरू की जिसका नाम है पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY). इस योजना के तहत 80 करोड़ जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में राशन और अनाज दिया जा रहा है.
PMGKAY योजना में किसे मिलता है फायदा
कोरोना संकट के दौर में, बीते दो सालों में कई खौफनाक मंजर सामने आए. ऐसे में कमजोर वर्ग जैसे कि मजदूर, रिक्शा चालक आदि कई ऐसे लोग थे जो रोज कमा कर खाया करते थे. कोरोना में इनकी रोजी-रोटी पर सीधा असर हुआ. ऐसे असहाय लोगों की सहायता के लिए सरकार ने खासतौर पर इस योजना को शुरू किया. ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसे हुई शुरुआत
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत इसे 26 मार्च 2020 को शुरू किया गया था. जिसके तहत 80 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा. इसके अलावा गरीबों के लिए पीएचएच (पूर्व विकता प्राप्त गृहस्थ योजना) और अन्त्योदय योजना भी चलाई जाती है. पहले ये योजना केवल अप्रैल से जून 2020 तक के लिए हुई थी. जिसका विस्तार बाद इसका विस्तार 4 बार किया गया. 24 नवंबर 2021 को निर्णय लिया गया कि अब इसका विस्तार मार्च 2022 तक किया जाएगा.
प्रति व्यक्ति मिलता है 5 किलो अनाज
कोरोना संकट के बाद लॉक डाउन के समय रोजी रोटी के लिए परेशान लोगों के लिए फ्री राशन की इस योजना के तहत गरीबों को प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान मिलता है. इसके बाद गैर पीडीएस गरीब लाभार्थियों की संख्या भी बढ़कर 40 लाख तक हो गयी थी. प्रति व्यक्ति को हर माह 4 किलोग्राम गेहूं और 1 किलोग्राम चावल दिया जाता है.
01:49 PM IST