Metro से टोकन लेकर Delhi University के शताब्दी समारोह में पहुंचे PM मोदी, Computer Center का किया उद्घाटन
PM Modi DU Visit: पीएम मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में शामिल हुए. इस दौरान PM ने Computer Center Faculty of Technology Building की आधारशिला भी रखा.
Metro से टोकन लेकर Delhi University के शताब्दी समारोह में पहुंचे PM मोदी, Computer Center का किया उद्घाटन
Metro से टोकन लेकर Delhi University के शताब्दी समारोह में पहुंचे PM मोदी, Computer Center का किया उद्घाटन
PM Modi DU Visit: पीएम मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में शामिल हुए. इस दौरान PM ने Computer Center Faculty of Technology Building की आधारशिला भी रखा. पीएम मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में यूनिवर्सिटी पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो से जाने का फैसला किया. इसकी जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी.
PM मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
पीएम मोदी के ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली मेट्रो से दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में जा रहा हूं. युवाओं को अपने सह-यात्रियों के रूप में पाकर खुश हूं.
On the way to the DU programme by the Delhi Metro. Happy to have youngsters as my co-passengers. pic.twitter.com/G9pwsC0BQK
— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2023
सफर के लिए लिया टोकन
पीएम मोदी के फोटो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे मेट्रो स्टेशन के टिकट काउंटर से टिकट खरीदते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद वे प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करते भी नजर आए. ट्रेन आने के बाद सुरक्षाकर्मियों के साथ पीएम मोदी ने ट्रेन में प्रवेश किया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi travels by metro to attend centenary celebrations of Delhi University. pic.twitter.com/HOZ6Kb1fjM
— ANI (@ANI) June 30, 2023
डीयू के शताब्दी समारोह में होंगे शामिल
पीएम मोदी दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने मेट्रो से पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने कंप्यूटर सेंटर और टेक्नोलॉजी फैकल्टी में एकेडमिक ब्लॉक की आधारशिला भी रखा. दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्थापना 1 मई 1922 को हुई थी. दिल्ली यूनिवर्सिटी में 86 विभाग, 90 कॉलेज है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacts with people in Delhi Metro on his way to attend the centenary celebrations of Delhi University. pic.twitter.com/BGmewjqTP2
— ANI (@ANI) June 30, 2023
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
DU में लड़कों से ज्यादा पढ़ती हैं लड़कियांइस दौरान PM Modi ने कहा कि एक समय था जब दिल्ली यूनिवर्सिटी में सिर्फ 3 कॉलेज थे, अब 90 से ज्यादा कॉलेज हैं. एक समय था जब भारत नाजुक अर्थव्यवस्थाओं की सूची में आता था और आज ये दुनिया की शीर्ष 5 अर्थव्यवस्था में है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय कंप्यूटर सेंटर और 'प्रौद्योगिकी संकाय' की इमारत और दिल्ली विश्वविद्यालय के अकादमिक ब्लॉक की आधारशिला रखी। pic.twitter.com/UgyhoA0URi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2023
आज DU में पढ़ने वाली लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा है. 2014 में QS वर्ल्ड रैंकिंग में भारत के केवल 12 विश्वविद्यालय होते थे मगर आज ये संख्या 45 हो गई है. हमारे शिक्षण संस्थान दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. हमारे संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, छात्र संकाय अनुपात और प्रतिष्ठा, सभी में तेजी से सुधार कर रहे हैं. आज देश भर में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय, कॉलेज बनाए जा रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में IIT, IIM, NIT, AIIMS जैसी संस्थाओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है. ये सभी संस्थान नए भारत के निर्माण खंड बन रहे हैं.
03:48 PM IST