PM Modi US Visit: Elon Musk और इंडियन सिंगर Falu सहित इन खास लोगों से स्पेशल रहेगी पीएम मोदी की मुलाकात
PM Modi US Visit: पीएम मोदी यहां अपनी न्यूयॉर्क के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों की बड़ी हस्तियों से मुलाकात करेंगे. सबसे दिलचस्प मुलाकात जो होगी, वो Tesla और SpacX के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk से होगी.
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर निकल गए हैं. पीएम मोदी यहां अपनी न्यूयॉर्क के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों की बड़ी हस्तियों से मुलाकात करेंगे. सबसे दिलचस्प मुलाकात जो होगी, वो Tesla और SpacX के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk से होगी. पीएम मोदी न्यूयॉर्क में मस्क से भी मिलेंगे. इसके अलावा लगभग 24 लोग ऐसे होंगे, जिनसे पीएम यहां मिलेंगे, इनमें नोबल विजेता, अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, आंत्रप्रेन्योर्स, हेल्थ सेक्टर से विशेषज्ञ सहित कई तरह के लोग शामिल होंगे.
किन खास लोगों से मिलेंगे पीएम मोदी?
जानकारी के मुताबिक, पीएम टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क, एस्ट्रोफिजिसिस्ट नील डेग्रास टाइसन, ग्रैमी अवॉर्ड विजेता भारतीय-अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह, पॉल रोमर, निकोलन नसीम तालेब, रे डालियो, जेफ स्मिथ, माइकल फ्रोमेन डेनियल रसेल, एल्ब्रिज कोल्बी, डॉक्टर पीटर अग्रे, डॉक्टर स्टीफन क्लास्को और चंद्रिका टंडन होंगी.
During his visit to New York, USA, PM Narendra Modi will meet around 24 people, including Nobel laureates, economists, artists, scientists, scholars, entrepreneurs, academicians, health sector experts, and more.
— ANI (@ANI) June 20, 2023
PM will be meeting Tesla co-founder Elon Musk, Astrophysicist Neil… pic.twitter.com/BiIkofRjFd
मशहूर गायिका मैरी मिलबेन करेंगी परफॉर्म
हॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और सिंगर मैरी मिलबेन न्यूयॉर्क और वाशिंगटन डीसी में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रमों में परफॉर्म करने वाली हैं. अफ्रीकी मूल की अमेरिकी नागरिक मिलबेन का भारत से अलग रिश्ता है. वो राष्ट्रगान ‘जन गण मन...’ और ‘ओम जय जगदीश हरे...’ की अपनी सिंगिंग को लेकर भारत में काफी लोकप्रिय हैं. मिलबेन 21 जून को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय (यूएनएचक्यू) के ‘नॉर्थ लॉन’ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी, (संयुक्त राष्ट्र में भारत की) स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज और न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स भी होंगे. मिलबेन को 23 जून को वाशिंगटन की रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में आयोजित होने वाले भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए भी आमंत्रित किया गया है.
क्या है पीएम मोदी का अमेरिका विजिट का कार्यक्रम?
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21 जून से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर हैं. मंगलवार की सुबह वो यहां से निकल भी गए. जो बाइडन और उनकी पत्नी 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में मोदी की मेजबानी करेंगे. मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. वह 23 जून को वाशिंगटन में इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर और रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में देशभर से आए भारतीय-अमेरिकियों की सभा को भी संबोधित करेंगे. मोदी अमेरिका से ही मिस्र के लिए निकल जाएंगे.
पीएम ने भारत से यूएस के लिए उड़ान भरने से पहले कहा कि अमेरिका की उनकी यात्रा भारत-अमेरिका साझेदारी की गहराई और विविधता को समृद्ध करने का एक अवसर होगी और दोनों देश मिलकर साझा वैश्विक चुनौतियों का अधिक मजबूती से सामना कर सकते हैं. मोदी ने अमेरिका और मिस्र की अपनी यात्रा से पहले जारी एक बयान में कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं और यह ‘‘विशेष निमंत्रण’’ दर्शाता है कि दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच यह साझेदारी कितनी अहम एवं मजबूत है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:18 PM IST