पीएम मोदी ने अंतरिक्ष यात्रियों के नामों का किया ऐलान, प्रदान किए एस्ट्रोनॉट विंग, तीन बड़े परियोजनाओं का किया उद्घाटन
PM Modi South Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के तिरुवनंतपुरम के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) का दौरा किया.
पीएम मोदी ने अंतरिक्ष यात्रियों के नामों का किया ऐलान, प्रदान किए एस्ट्रोनॉट विंग, तीन बड़े परियोजनाओं का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने अंतरिक्ष यात्रियों के नामों का किया ऐलान, प्रदान किए एस्ट्रोनॉट विंग, तीन बड़े परियोजनाओं का किया उद्घाटन
PM Modi South Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के तिरुवनंतपुरम के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) का दौरा किया. मौके पर पीएम ने गगनयान मिशन की प्रगति की समीक्षा की और नामित अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला को एस्ट्रोनॉट विंग प्रदान किए.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi reviews the progress of the Gaganyaan Mission and bestows astronaut wings to the astronaut designates.
— ANI (@ANI) February 27, 2024
The Gaganyaan Mission is India's first human space flight program for which extensive preparations are underway at various ISRO centres. pic.twitter.com/KQiodF3Jqy
40 साल बाद कोई भारतीय जा रहा अंतरिक्ष
विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं चाहता हूं कि हर कोई हमारे अंतरिक्ष यात्रियों का खड़े होकर अभिनंदन करें. 2035 तक अंतरिक्ष में भारत का अपना स्पेस स्टेशन होगा जो हमें स्पेस के अज्ञात विस्तार को जानने में मदद करेगा. इसी अमृत काल में भारत का अंतरिक्ष यात्री भारत के अपने रॉकेट से चंद्रमा की सतह पर उतरेगा. कुछ देर पहले देश पहली बार 4 गगनयान यात्रियों से परिचित हुआ. ये सिर्फ 4 नाम या 4 इंसान नहीं हैं, ये वो चार शक्तियां हैं जो 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को अंतरिक्ष तक ले जाने वाली हैं. 40 साल बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में जा रहा है लेकिन इस बार वक्त भी हमारा है, काउंटडाउन भी हमारा है और रॉकेट भी हमारा है.
बहुत सौभाग्यशाली है आज की पीढ़ी
विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले वर्ष भारत वह पहला देश बना जिसने चंद्रमा के साउथ पोल पर तिरंगा फहराया. आज शिव-शक्ति पॉइंट पूरी दुनिया को भारत के सामर्थ्य से परिचित करा रहा है. हर राष्ट्र की विकास यात्रा में कुछ क्षण ऐसे आते हैं जो वर्तमान के साथ ही आने वाली पीढ़ियों को भी परिभाषित करते हैं. आज भारत के लिए यह ऐसा ही क्षण है, हमारी आज की पीढ़ी बहुत सौभाग्यशाली है जिसे जल, थल, नभ और अंतरिक्ष में ऐतिहासिक कार्यों का यश मिल रहा है. मैं चाहता हूं कि हर कोई हमारे अंतरिक्ष यात्रियों का खड़े होकर अभिनंदन करे.
01:58 PM IST