PM Modi Rajasthan, Gujarat Visit: पीएम मोदी गुजरात, राजस्थान को देंगे बड़ी सौगात, जानिए 2 दिन के दौरे की पूरी डीटेल
PM Modi Rajasthan, Gujarat Visit: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की 14वीं किस्त जारी करने के साथ-साथ दोनों ही राज्यों में विकास की कई परियोजनाएं सौंपेंगे. पीएम मोदी 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके) भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
PM Modi Rajasthan, Gujarat Visit (File Image: PIB)
PM Modi Rajasthan, Gujarat Visit (File Image: PIB)
PM Modi Rajasthan, Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 27 और 28 जुलाई को राजस्थान और गुजरात का दौरा करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की 14वीं किस्त जारी करने के साथ-साथ दोनों ही राज्यों में विकास की कई परियोजनाएं सौंपेंगे. पीएम मोदी 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके) भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
PM Modi: पीएम मोदी का 2 दिन का दौरा
पीएम मोदी 27 जुलाई को सुबह लगभग 11:15 बजे राजस्थान के सीकर में एक प्रोग्राम में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके बाद वह गुजरात के राजकोट पहुंचेंगे, जहां दोपहर करीब 3.15 बजे प्रधानमंत्री राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का अवलोकन करेंगे. शाम करीब सवा चार बजे
प्रधानमंत्री राजकोट के रेसकोर्स मैदान में अलग-अलग प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे. अगले दिन सुबह सुबह करीब 10:30 बजे वह गांधीनगर में महात्मा मंदिर में सेमीकॉन इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे.
राजस्थान विजिट की डीटेल
- पीएम मोदी अपनी यात्रा के पहले दिन राजस्थान के सीकर में एक लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (PMKSK) राष्ट्र को समर्पित करेंगे. किसानों की जरूरतों के लिए एक ही स्थान पर समाधान प्रदान करने के लिए PMKSK डेवलप किए जा रहे हैं. इन केंद्रों पर उर्वरक, बीज, उपकरण और मिट्टी से लेकर परीक्षण सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.
- पीएम मोदी इस मौके पर प्रधानमंत्री यूरिया गोल्ड योजना की भी शुरुआत करेंगे. यूरिया गोल्ड यूरिया की एक नई किस्म है, जो सल्फर कोटेड है और इसकी शुरुआत से मिट्टी में सल्फर की कमी दूर होगी.
- प्रधानमंत्री डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क (ONDC) पर 1,500 किसान उत्पादक संगठनों (FPO) के ऑनबोर्डिंग की शुरुआत करेंगे.
- प्रधानमंत्री पीएम-किसान के तहत लगभग 17,000 करोड़ रुपये की 14 वीं किस्त की राशि 8.5 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को डीबीटी के जरिए जारी करेंगे.
- प्रधानमंत्री चित्तौड़गढ़, धौलपुर, सिरोही, सीकर और श्रीगंगानगर में पांच नए चिकित्सा महाविद्यालयों का उद्घाटन करेंगे.
- बारां, बूंदी, करौली, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, जैसलमेर और टोंक में सात चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री जिन चिकित्सा महाविद्यालयों का उद्घाटन करेंगे, उन पर कुल 1400 करोड़ रुपये की लागत आई है. जबकि जिन 7 चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला रखेंगे, वे 2275 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होंगे.
- प्रधानमंत्री उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिलों में स्थित छह एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे. इससे इन जिलों में रहने वाली जनजातीय आबादी लाभान्वित होगी.
- पीएम मोदी जोधपुर में एक केंद्रीय विद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे.
गुजरात विजिट की डीटेल
- पीएम मोदी गुजरात के राजकोट में एक नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इस ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे को 2,500 एकड़ से ज्यादा के कुल भूमि क्षेत्र में और 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से डेवलप किया गया है.
- पीएम मोदी 860 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.
- 28 जुलाई को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में सेमीकॉन इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे. सेमीकॉन इंडिया 2023 में माइक्रोन टेक्नोलॉजी, एप्लाइड मैटेरियल्स, फॉक्सकॉन, सेमी, कैडेंस, एएमडी जैसी प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
09:46 AM IST