UP सरकार खरीदेगी 120 इलेक्ट्रिक बस; इन रूट्स पर होगा संचालन, देखें कहीं आपके शहर का तो नाम नहीं...
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Sep 19, 2024 10:39 AM IST
उत्तर प्रदेश की जनता को राज्य सरकार की ओर से बड़ी सौगात मिली है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 120 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदेगी. इसका संचालन लखनऊ, अलीगढ़, मुरादाबाद, अयोध्या और गोरखपुर क्षेत्रों में होगा. इन शहरों में पर्यावरण को साफ रखने और कार्बन उत्सर्जन कम पैदा करने में ये बसें बड़ा काम आने वाली हैं. इन इलेक्ट्रिक बसों का संचालन इन शहरों में जल्द होगी ताकि सार्वजनिक परिवहन और ज्यादा सुचारु हो जाए. ऐसा बताया जा रहा है कि इन इलेक्ट्रिक बसों में सुविधायुक्त और अत्याधुनिक उपकरण दिए जाएंगे. अलग-अलग शहरों के लिए बसों का आवंटन होगा और एक शहर में 20-30 इलेक्ट्रिक बसें दी जाएंगी.
1/5
इन शहरों में चलेंगी ये इलेक्ट्रिक बसें
योगी सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े में 120 इलेक्ट्रिक बसों (100 के अतिरिक्त) के शामिल करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. जल्द ही विभाग की तरफ से निविदा की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. ये बसें अलीगढ़, मुरादाबाद, लखनऊ, अयोध्या एवं गोरखपुर क्षेत्र में संचालित की जाएंगी.
2/5
कितनी इलेक्ट्रिक बसों का होगा अलॉटमेंट
इलेक्ट्रिक बसें सुविधायुक्त, अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होंगी. अलीगढ़-मुरादाबाद क्षेत्र में 30-30 इलेक्ट्रिक बसें, लखनऊ, अयोध्या एवं गोरखपुर क्षेत्र में 20-20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जाएंगी. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के मुताबिक अलीगढ़ क्षेत्र में अलीगढ़- नोएडा वाया जेवर 10, अलीगढ़-बालाबागड़-फरीदाबाद चार, अलीगढ़-मथुरा चार, अलीगढ़-कौशाम्बी वाया खुर्जा आठ, अलीगढ़-डिबाई-अनूपशहर-संभल-मुरादाबाद रूट पर चार बसें संचालित होंगी.
TRENDING NOW
3/5
इन रूट्स के बीच मिलेगी सुविधा
4/5
लखनऊ में इन रूट्स पर चलेंगी बस
लखनऊ क्षेत्र में न्यू बाराबंकी स्टेशन-अवध बस स्टेशन रूट पर 20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जाएंगी. इसी प्रकार अयोध्या क्षेत्र में अयोध्या-लखनऊ रूट पर चार, अयोध्या-गोरखपुर रूट पर चार, अयोध्या-प्रयागराज-गोंडा रूट पर छह एवं अयोध्या-सुलतानपुर-वाराणसी रूट पर छह बसों का संचालन किया जाएगा. अयोध्या क्षेत्र में भी 20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जाएंगी.
5/5