9 साल पहले रोपे थे चंदन के एक हजार पौधे, अब होगी करोड़ों की कमाई
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Aug 09, 2020 02:15 PM IST
खेती की नई-नई तकनीक अपनाकर आज किसान (Farmers) कारोबारी बनने की राह पर हैं. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) भी किसानों की आमदनी दोगुनी करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है. कई प्रगतिशील किसान तो अपनी मेहनत की बदौलत इबारत भी लिख रहे हैं. (फोटो-Zeebiz)
1/7
चंदन की खेती करने वाले अल्पेश पटेल
2/7
गुजरात बना चंदन खेती का हब
अल्केश भाई पटेल ने चंदन की खेती की 2011 में भरूच जिले के हांसोट तालुका के कांटासायण गांव में की थी. 9 साल पहले लगाए चंदन के पौधे आज पेड़ बन गए हैं. अल्केश की 2 एकड़ जमीन में एक हजार से अधिक चंदन के पेड़ लहलाह रहे हैं. ये पेड़ 5 साल बाद बिक्री के लायक हो जाएंगे. और चंदन के इन पेड़ों को बेचकर अल्केश एक साधारण किसान से करोड़पति कारोबारी बन जाएंगे.
TRENDING NOW
3/7
चंदन की खेती की शुरूआत
वर्ष 2003 में गुजरात की तत्कालीन नरेंद्र मोदी सरकार डांग जिले को छोड़कर समूचे राज्य को चंदन की खेती के लायक तैयार किया था. चंदन की खेती के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कानून भी लागू किया था. कानून के मुताबिक, राज्य का कोई भी किसान अपनी जमीन में चंदन की खेती कर सकता है. चंदन के एक पेड़ को बाजार में बेचने पर सरकार को रॉयल्टी के 20 रुपये प्रति पेड़ देनी होगी.
4/7
वैज्ञानिकों का सहयोग
5/7
सफेद चंदन से कमाई
6/7