3 more Rafale jets leave for India from France: भारत के लिए राफेल विमान (Rafale jets) की छठी खेप फ्रांस से रवाना हो चुकी है. लगभग 8,000 किलोमीटर का सफर तय कर ये फाइटर प्लेन देश में पहुंचेंगे. इस खेप में राफेल के 3 विमान होंगे, जो कि देश में पहुंचने के बाद भारतीय बेड़े में 21 विमानों की संख्या दर्ज करेंगे. इस बात की जानकारी फ्रांस स्थित भारतीय दूतावासा ने बुधवार को साझा की. इससे पहले फ्रांस के मैरीनेक एयरपोर्ट से 21 अप्रैल को भारत में राफेल विमानों की पांचवीं खेप पहुंची थी. इन विमानों को फ्रांस और यूनाइटेड अरब अमीरात की एयर फोर्स ने यात्रा के दौरान ईंधन मुहैया कराया था, जिसमें से राफेल के चार विमान भारत आए थे.
1/3
29 जुलाई 2020 को पहला जत्था पहुंचा था भारत
भारत में 29 जुलाई 2020 को राफेल विमानों का पहला बैच पहुंचा था. 10 सितंबर को इन्हें अंबाला में ऑफिशियल इंडियन एयरफोर्स में शामिल किया गया. वहीं 3 विमानों का दूसरा बैच भारत में 3 नवंबर को, तीसरा बैच 27 जनवरी 2021 को और चौथा बैच 31 मार्च को प्रवेश कर गया था.
2/3
भारत और फ्रांस के बीच अब तक 36 राफेल की डील
जानकारी के लिए बता दें भारत और फ्रांस के बीच अब तक 36 राफेल फाइटर प्लेन्स की डील हुई है. इस डील को भारत सरकार ने फ्रांस की सरकार के साथ 2016 में 59,000 करोड़ में तय किया था। अब तक भारत को 21 राफेल सौंप दिए गए हैं, जिनमें से 11 भारत को मिल चुके हैं और 3 शाम तक आगमन कर जाएंगे। वहीं उम्मीद है कि 2022 तक भारत को उनके सभी 36 फाइटर प्लेन्स मिल जाएंगे।
बता दें भारत को राफेल विमान बीते साल के जुलाई-अगस्त महीने से मिलने शुरू हो गए थे. इसका इस्तेमाल वायुसेना द्वारा जल्द से जल्द शुरु कर दिया गया था। चीन के साथ एलएसी (LAC) पर चल रहे तनाव के बीच भारत ने तैनात किए थे. साथ ही विमान हैमर मिसाइल से लैस हैं, जिससे इनकी बालाकोट की तरह एयर टू ग्राउंड स्ट्राइक करने की क्षमता बढ़ी है.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.