Bihar elections में ये कैंडिडेट छाईं पर्दे पर, चुनाव से पहले ही किया CM बनने का ऐलान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Oct 18, 2020 12:06 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly elections 2020) में एक ऐसी कैंडिडेट की चर्चा दिल्ली से लेकर पटना तक हो रही है, जिसने लंदन से भारत लौटते ही यह ऐलान कर दिया था-मैं बिहार बदलना चाहती हूं और इस बार के बिहार की CM बनूंगी'. ऐलान इतना जोरदार था कि लोगों को ये समझने में कई दिन लगे कि 'फिल्मी एंट्री' करने वाली ये लड़की आखिर है कौन? यह कैंडिडेट हैं पुष्पम प्रिया चौधरी, जो इस बार इलेक्शन कॉन्टेस्ट कर रही हैं.
1/6
इस बार के बिहार की CM बनूंगी
2/6
दो सीट से लड़ रहीं चुनाव
TRENDING NOW
3/6
बिहार में चर्चा का विषय बनीं पुष्पम
4/6
लंदन से की है पढ़ाई
पुष्पम प्रिया चौधरी बिहार दरभंगा से 15 किमी दूर विशनपुर गांव की रहने वाली हैं. Higher education के लिए लंदन गईं. लंदन से उन्होंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और डेवलपमेंट स्टडीज से MA किया है. पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी प्लुरल्स का निशान सफेद घोड़ा है, जिसमें पंख लगे हुए हैं. पार्टी का नारा जन गण सबका शासन. प्लुरल्स पार्टी में ऐसे उम्मीदवारों की कमी नहीं हैं, जो एक्टिविस्ट हैं और किसी न किसी रूप से समाज से जुड़े रहे हैं.
5/6
परिवार के ज्यादातर लोग JDU में
6/6