दीपक मोहंती को मिली बड़ी जिम्मेदारी, PFRDA के नए चेयरमैन होंगे-जानिए पूरी डीटेल
दीपक मोहंती रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर हैं. मोहंती को इकोनॉमिक रिसर्च, मॉनेटरी पॉलिसी और स्टैटिक्स क्षेत्र में महारत हासिल है. उन्होंने JNU और येले विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है.
PFRDA New Chairman: पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी PFRDA के टॉप मैनेजमेंट में बदलाव हुआ है. सरकारी अथॉरिटी के नए चेयरमैन दीपक मोहंती होंगे. मोहंती PFRDA के पूर्व पूर्णकालिक सदस्य थे. PFRDA के चेयरमैन पद पर दीपक मोहंती अलगे 5 साल या नए आदेश तक बने रहेंगे. बता दें कि कार्यकाल के दौरान मोहंती को हर महीने 4.5 लाख रुपए सैलरी मिलेगी.
कौन हैं दीपक मोहंती?
दीपक मोहंती रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर हैं. मोहंती को इकोनॉमिक रिसर्च, मॉनेटरी पॉलिसी और स्टैटिक्स क्षेत्र में महारत हासिल है. उन्होंने JNU और येले विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है.
PFRDA क्या है?
PFRDA को 19 सितंबर, 2013 में अधिसूचित किया गया. इसे 1 फरवरी 2014 से लागू किया गया. नेशनल पेंशन स्कीम यानी NPS जिसके अभिदाताओं में केंद्र सरकार/राज्य सरकारों निजी संस्थानों/संगठनों और असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी शामिल हैं, उनको PFRDA द्वारा रेगुलेट किया जाता है. बता दें कि PFRDA सब्सक्राइबर्स की संख्या 624.61 लाख के पार पहुंच गई है. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सब्सक्राइबर्स की संख्या में सालाना आधार पर 22.88% का इजाफा हुआ है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:54 AM IST