RBI को आया ईमेल- 'मुंबई में 11 जगह धमाके होंगे', वित्त मंत्री और RBI गवर्नर के इस्तीफे की रखी मांग, पढ़ें पूरी डीटेल
Mumbai Bomb Threat email to RBI: आरबीआई को एक धमकी भरा ईमेल आया है, जिसमें मुंबई के 11 जगहों पर बम होने की बात कही गई है.
Mumbai Bomb Threat email to RBI: देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को एक धमकी भरा ईमेल मिला है. इस ईमेल में मुंबई में कुल 11 जगहों पर बम की धमकी मिली है, जिसमें कहा गया है कि RBI के मुंबई ऑफिस, HDFC Bank और ICICI Bank सहित कुल जगहों पर बम के रखे जाने की बात कही गई है. इस ईमेल में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई है.
11 जगहों पर हुई तलाशी
मुंबई में कुल 11 जगहों पर बम की धमकी दी गई, पुलिस ने इन सभी जगहों पर जाकर जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है.
Maharashtra | RBI received a threatening email, in the email, it was said that bombs would be planted in RBI office, HDFC bank and ICICI bank and demanded the resignation of RBI governor Shaktikanta Das and Union Finance Minister Nirmala Sitharaman. A total of 11 bomb threats…
— ANI (@ANI) December 26, 2023
किसने भेजा ईमेल?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
धमकी देने वाले ने खुद को 'खिलाफत इंडिया' से होने का दावा करते हुए ईमेल पर चेतावनी दी कि शीर्ष बैंक और आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक में कुल 11 स्थानों पर बम लगाए गए हैं, जो दोपहर 1.30 बजे फट जाएंगे.
ईमेल में क्या है?
कथित ईमेल में लिखा है : "हमने मुंबई के विभिन्न स्थानों पर 11 बम रखे हैं. आरबीआई ने निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ मिलकर भारत के इतिहास में सबसे बड़े घोटाले को अंजाम दिया है. इस घोटाले में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, कुछ शीर्ष बैंकिंग अधिकारी और भारत के कुछ मंत्री शामिल हैं. हमारे पास इसके पर्याप्त व ठोस सबूत हैं."
ईमेल - सबजेक्ट लाइन "ब्रेकिंग न्यूज" के साथ - कई अधिकारियों को सीसी के साथ, फोर्ट में आरबीआई न्यू सेंट्रल ऑफिस बिल्डिंग, चर्चगेट में एचडीएफसी हाउस और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आईसीआईसीआई बैंक टावर्स में 3 बमों के कथित स्थानों को जोड़ा गया.
वित्त मंत्री के इस्तीफे की मांग
सुबह 10.50 बजे भेजे गए ईमेल में चेतावनी दी गई, "हम मांग करते हैं कि आरबीआई गवर्नर और वित्तमंत्री दोनों तुरंत अपने पदों से इस्तीफा दें और घोटाले के पूर्ण खुलासे के साथ एक प्रेस बयान जारी करें. हम सरकार से उन दोनों और इसमें शामिल सभी लोगों को वह सजा देने की भी मांग करते हैं, जिसके वे हकदार हैं, अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो दोपहर 1.30 बजे से पहले एक-एक कर सभी 11 बम फटेंगे.''
इसके तुरंत बाद मुंबई पुलिस की टीमें गईं और सभी स्थानों को स्कैन किया, लेकिन कुछ नहीं मिला. आगे की जांच के साथ मामला दर्ज किया गया है, जबकि सभी साइटों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
08:13 PM IST