Bomb Threat: इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, देर रात मुंबई में सुरक्षित लैंड कराया गया
Indigo Flight Bomb Threat: मंगलवार को चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. जिसके बाद फ्लाइट को देर रात करीब 10:30 बजे सुरक्षित लैंड कराया गया. जानिए क्या है पूरा मामला.
Indigo Flight Bomb Threat: फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी के मामले थम नहीं रहे हैं. मंगलवार को चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. जिसके बाद फ्लाइट को देर रात करीब 10:30 बजे सुरक्षित लैंड कराया गया और यात्रियों को सुरक्षित रूप से फ्लाइट से उतारा गया.
इस मामले में इंडिगो ने कहा कि चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 5149 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. धमकी भरा मेल एयरलाइंस के मुख्यालय में आया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस को सूचित किया गया. चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया और फ्लाइट को आइसोलेशन बे में ले जाया गया. सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित तौर पर उतार लिया गया. फिलहाल हम सुरक्षा एजेंसियों के साथ काम कर रहे हैं और सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद, विमान को वापस टर्मिनल क्षेत्र में उतारा जाएगा.
बता दें कि मंगलवार को इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना के अलावा वाराणसी, चेन्नई, पटना और जयपुर समेत देश के 41 हवाई अड्डों को भी बम होने की धमकी वाले ई-मेल मिले, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कई घंटों तक चलाए गए अभियान के बाद इनमें से प्रत्येक को अफवाह घोषित कर दिया गया. सूत्रों के मुताबिक, ये ई-मेल दोपहर करीब 12.40 बजे हवाई अड्डों पर 'एक्सहुम्डयू888' नामक ई-मेल आईडी से प्राप्त हुए. वाराणसी, चेन्नई, पटना, नागपुर, जयपुर, वडोदरा, कोयम्बटूर और जबलपुर हवाई अड्डे उन हवाई अड्डों में शामिल थे, जिन्हें धमकियां मिलीं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पहली बार मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में थे. सूत्रों ने बताया कि इन फर्जी धमकी भरे ई-मेल के पीछे 'केएनआर' नामक एक ऑनलाइन समूह का हाथ होने का संदेह है. उन्होंने बताया कि समूह ने कथित तौर पर एक मई को दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को इसी तरह के ई-मेल भेजे थे. हवाई अड्डों को प्राप्त ई-मेल में लगभग एक जैसा संदेश था, 'हैलो, हवाई अड्डे में विस्फोटक छिपाए गए हैं. बम जल्द ही फट जाएंगे. तुम सब मर जाओगे.'
सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डों ने बम की धमकी मिलने के बाद तुरंत जांच की गई.
मुंबई में, एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी), प्रमुख अस्पतालों और कॉलेजों सहित मुंबई के 60 से अधिक प्रतिष्ठानों को बम विस्फोटों की धमकी वाले ई-मेल मिले, जिसके बाद तलाशी ली गई, हालांकि उनमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. उन्होंने बताया कि ये ईमेल सोमवार और मंगलवार को एक ही मेल आईडी से प्राप्त हुए थे. उन्होंने बताया, 'मंगलवार को प्राप्त ईमेल सोमवार को प्राप्त ईमेल के समान ही थे, जिसमें शहर भर के प्रमुख निजी, सरकारी और नगर निगम द्वारा संचालित अस्पतालों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई.'
भाषा से इनपुट
09:58 AM IST