LPG Gas Cylinder Price: किचन में लगेगा महंगाई का तड़का, सिलेंडर के दाम 25.50 रुपये बढ़े, जानें नई कीमत
LPG Gas Cylinder Price hike:राजधानी दिल्ली में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दाम 809 रुपये से बढ़कर 834.50 रुपये हो गए हैं.
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (Oil Companies) हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं. (ज़ी बिज़नेस)
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (Oil Companies) हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं. (ज़ी बिज़नेस)
LPG Gas Cylinder Price hike: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा कर दिया है. अब आपको सिलेंडर पर आज से 25.50 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. राजधानी दिल्ली में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दाम 809 रुपये से बढ़कर 834.50 रुपये हो गए हैं. इसी तरह, देश के अलग-अलग शहरों में आज से नई कीमत लागू हो गई है.
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (Oil Companies) हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं. इसके बाद दाम घटाने या बढ़ाने या स्थिर रखने का फैसला लेती हैं.
बड़े शहरों में नया भाव
कोलकाता - 861 रुपये
मुंबई - 834.50 रुपये
चेन्नई - 850.50 रुपये
कुछ और शहरों में नई कीमत
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में LPG सिलेंडर का दाम 872.50 रुपये हो गया है. इसी तरह, गुजरात के अहमदाबाद में LPG के लिए 841.50 रुपये चुकाने होंगे. चंड़ीगढ़ में इस सिलेंडर की कीमत अब 844 रुपये हो गई है.
TRENDING NOW
जनवरी से अबतक 140.50 रुपये महंगा हुआ है सिलेंडर
दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था. इस हिसाब से देखें तो इस साल जनवरी से लेकर अबतक 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी सिलेंडर 140.50 रुपये महंगा हो चुका है.
कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर (19 kg) के भी बढ़े दाम
इंडियन ऑयल की की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर (19 kg) की नई कीमत 1473.5 रुपये से बढ़कर 1550 रुपये सिलेंडर हो गया है. इससे पहले 1 जून को इस सिलेंडर की कीमत में 122 रुपये की कटौती की गई थी.
आपको बता दें, आज से पहले 1 मई को कंपनियों ने LPG Gas Cylinder के रेट में कोई बदलाव नहीं किया था. इससे पिछले अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम 10 रुपये घटा दिए गए थे, जबकि इस साल, फरवरी और मार्च में सिलेंडर के दाम बढ़े थे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
09:25 AM IST