होम » इकोनॉमी/इंफ्रा » 1 सितंबर की सुबह-सुबह लगा झटका! महंगा हो गया एलपीजी गैस सिलेंडर, चेक करें अपने शहर का रेट
1 सितंबर की सुबह-सुबह लगा झटका! महंगा हो गया एलपीजी गैस सिलेंडर, चेक करें अपने शहर का रेट
LPG Cylinder Price: तेल कंपनियों ने सिंतबर की पहली तारीख से 19kg वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को 39 रुपये बढ़ा दिया है.
LPG Cylinder Price: 1 सितंबर की सुबह-सुबह तेल कंपनियों ने आम आदमी को झटका दे दिया है. सितंबर की पहली तारीख से 19kg वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को बढ़ा दिया गया है. तेल कंपनियों द्वारा जारी लेटेस्ट रेट के मुताबिक, ये गैस सिलेंडर अब लोगों को 39 रुपये महंगे मिलने वाले हैं. हालांकि, 14kg वाले घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है.
क्या है कॉमर्शियल सिलेंडर का ताजा रेट
- दिल्ली - 1691.50 रुपये
- कोलकाता - 1802.50 रुपये
- मुंबई - 1644 रुपये
- चेन्नई - 1855 रुपये
घरेलू गैस सिलेंडर का क्या है ताजा हाल
- दिल्ली - 803 रुपये
- कोलकाता - 829 रुपये
- मुंबई - 802.50 रुपये
- चेन्नई - 818.50 रुपये
Written By:
कुमार सूर्या
Updated: Sun, Sep 01, 2024
10:45 AM IST
10:45 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़