New Rules: 1 अगस्त से बदलने जा रहे हैं ये नियम, आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jul 31, 2024 11:55 AM IST
Rule Change From 1st August 2024: अगस्त का महीना गुरुवार से शुरू हो रहा है. देश में हर साल 1 तारीख को कुछ नियमों में बदलाव देखने को मिलते हैं, जो सीधे आपकी जेब पर असर डालते हैं. 1 अगस्त से भी कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. इसमें LPG गैस सिलेंडर से लेकर क्रेडिट कार्ड तक के कई नियम शामिल हैं.
1/5
1- LPG सिलेंडर के दाम
हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर के दाम अपडेट होते हैं. LPG सिलेंडर में घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर शामिल हैं. बीते कुछ समय में जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव देखने को मिल चुके हैं. जुलाई में भी सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें घटाई थीं. हालांकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर में काफी समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है. अगस्त में भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है.
2/5
2- क्रेडिट कार्ड के नियम
अगस्त की पहली तारीख से HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए किराए के भुगतान (Rent Payment) थर्ड पार्टी ऐप CRED, Paytm, Mobikwik, Freecharge और अन्य से करने पर, ट्रांजैक्शन पर 1% चार्ज लगाया जाएगा. हालांकि ईंधन के लेनदेन पर 15,000 रुपए प्रति लेनदेन से कम के ट्रांजैक्शन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा, इससे ज्यादा के लेन-देन पर कुल राशि पर 1% चार्ज वसूला जाएगा.
TRENDING NOW
3/5
3. ATF और CNG-PNG रेट
4/5