KFC के नाम पर हो रही ठगी, फ्रेंचाइजी दिलाने का दावा कर रहे हैं ठग, कंपनी को जारी करनी पड़ गई चेतावनी
ठगों ने फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी का खेल खेला है, जिसके पीछे KFC जैसे नामी ब्रांड का इस्तेमाल किया है. ठग KFC के मिलते-जुलते ई-मेल से कर रहे संपर्क कर रहे हैं, जबकि KFC फ्रेंचाइजी का विज्ञापन नहीं देती है.
ठगी का एक नया मामला सामने आया है. ठगों ने फास्टफूड चेन KFC के फ्रेंचाइजी के नाम पर लाखों की ठगी कर ली है. मामला इतना संगीन है कि फास्ट फूड चेन चलाने वाली कंपनी KFC ने लोगों को ठगों से बचने की सलाह दी है. इसके लिए कंपनी ने बकायदा अखबारों में विज्ञापन निकाला है. दरअसल, ठगों ने फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी का खेल खेला है, जिसके पीछे KFC जैसे नामी ब्रांड का इस्तेमाल किया है. ठग KFC के मिलते-जुलते ई-मेल से कर रहे संपर्क कर रहे हैं, जबकि KFC फ्रेंचाइजी का विज्ञापन नहीं देती है.
अब ठगी 'फ्रेंचाइजी वाली'
ठग KFC से मिलते-जुलते ई-मेल से संपर्क कर रहे हैं. ईमेल में KFC का असली लोगो और पता होता है. अमीर लोगों को ठगी का शिकार बनाने के नए तरीके निकाले जा रहे हैं. पिछले साल पुणे की आरती हेमंत सोलंकर से ठगी हुई थी. आरती ने KFC की फ्रेंचाइजी के लिए 80 लाख दिए थे. हरिद्वार के एक व्यक्ति से भी 9.30 लाख रुपये की ठगी हुई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे निशाना बनाते हैं ठग
ये ठग फ्रेंचाइजी के लिए अमीरों को टारगेट करते हैं. फिर फ्रेंचाइजी रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे की मांग करते हैं, साइट विजिट के नाम पर पैसे मांगते हैं. पैसे मिलने के बाद फ्रॉडस्टर फरार हो जाते हैं.
KFC की लोगों को सलाह
KFC ने विज्ञापन देकर लोगों को आगाह किया है. कंपनी का कहना है कि वो फ्रेंचाइजी देने के लिए संपर्क नहीं करती है. वो पार्टनर के जरिये भी फ्रेंचाइजी के लिए संपर्क नहीं करती है. सलाह है कि फोन, ई-मेल से कोई संपर्क करे तो जवाब ना दें.
इन वेबसाइट/ई-मेल से बचके
कुछ ईमेल और वेबसाइट्स हैं, जिनका नाम KFC से मिलता-जुलता है. ये हैं-
- www.kfcfranchischyan.in
- www.kfcpartner.com
- www.yumbrandsfranchise.com
- franchise@kfcpartner.com
- help@yumbrandsfranchise.com
कंपनी का कहना है कि अगर आपको ठग संपर्क करते हैं तो आप कंपनी से संपर्क करें. इसके लिए आप grievanceofficer@kfcindia.co.in पर ईमेल भेज सकते हैं. फ्रेंचाइजी का कहना है किकिसी कंपनी के फ्रेंचाइजी के झांसे में न आएं. कंपनियां फ्रेंचाइजी का सार्वजनिक विज्ञापन नहीं देतीं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:08 PM IST