JNU Entrance Exam 2021: 20-23 सिंतबर को आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा, जानिए सभी जरूरी डिटेल्स
JNU Entrance Exam 2021: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में 2021 सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा 20-23 सितंबर के बीच होगी.
JNU प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र 27 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं.
JNU प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र 27 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं.
JNU Entrance Exam 2021: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में 2021-22 के सेशन के लिए प्रवेश परीक्षा की डेट्स आ गई हैं. JNU की प्रवेश परीक्षा 20 सितंबर, 2021 से लेकर 23 सितंबर, 2021 तक आयोजित की जाएगी. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने इन तिथियों की घोषणा की है.
कब तक कर सकते हैं अप्लाई
NTA द्वारा जारी सर्कुलर के मुतबिक, JNU के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मंगलवार से शुरू हुआ है और 27 अगस्त शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकता है. आवेदकों को परीक्षा शुल्क (exam fee) 27अगस्त की रात 11:50 तक जमा कर सकते हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक सभी परीक्षा कंप्यूटर पर होंगी और मल्टीपल च्वाइस प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अलावा भाषा के पेपर छोड़कर अन्य सभी पेपर केवल अंग्रेजी में होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कहां करें अप्लाई
जो छात्र JNU की प्रवेश परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें निश्चित अवधि के अंदर https://jnuexams.nta.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
JNU Entrance Exam की प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के कुलपति जगदीश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय ने NTA के साथ मिलकर काम किया है और 20-23 सितंबर के दौरान होने वाली JNU प्रवेश परीक्षा के लिए सारे प्रोग्राम तैयार किया है.
ऑनलाइन मोड में होंगे वाइवा
कुलपति जगदीश कुमार ने बताया कि JNU यह सुनिश्चित करेगा कि प्रवेश परीक्षा के बाद रिजल्ट समय से घोषित किए जाएं और बिना किसी देरी के प्रवेश प्रक्रिया समय से पूरी हो जाए. इसके अलावा जिन प्रवेश परीक्षाओं में वाइवा आवश्यक है, वह भी ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाए. इससे आवेदकों को कोरोना महामारी के दौरान अतिरिक्त सफर करने से बचाया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि सरकार जब हमें आदेश दे दे, हम यूनिवर्सिटी छात्रों के लिए खोल देंगे.
02:18 PM IST