JNU Admission 2021: UG और PG कोर्सेज के लिए जेएनयू ने जारी की कट ऑफ लिस्ट, जानें कहां और कैसे देख सकते हैं आप
JNU Admission 2021 latest updates: जेएनयू की वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर आप इस बारे में अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.
एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना जरूरी.
एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना जरूरी.
JNU Admission 2021 latest updates: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. यदि आपने भी यहां एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम (JNUEE 2021) दिया था, तो आप अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. जेएनयू ने यूजी, पीजी और डिप्लोमा कोर्सेज़ के लिए 2021 के कट-ऑफ के नंबर जारी कर दिए हैं. जेएनयू की वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर आप इस बारे में अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.
जेएनयू कटऑफ को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाना होगा. इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए JNUEE-2021 List 1 Cut-off Scores के लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. आपने जिस कोर्स के लिए एग्जाम दिया था उस कोर्स को सिलेक्ट करने के बाद क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही आपके स्क्रीन पर कट-ऑफ लिस्ट खुल जाएगी. कट ऑफ लिस्ट सामने आने के बाद आप उसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं.
एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना जरूरी
पीएचडी प्रोग्राम्स को छोड़ दिया जाए तो जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में एडमिशन लेने के लिए बाकी सभी कोर्सेज का एंट्रेस एग्जाम देना होता है. एंट्रेंस एग्जाम (JNUEE) पास करने वाले अभ्यर्थियों को इसके बाद वायवा राउंड से गुजरना होता है. अंत में लिखित परीक्षा का 70 और वायवा का 30 फीसदी वेटेज मिलाकर फाइनल मार्क्स तैयार किया जाता है. जिसके आधार पर छात्रों का एडमिशन लिया जाता है.
यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से अलग-अलग कोर्स के कट-ऑफ लिस्ट को चेक किया जा सकता है...
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Advanced Diploma in Mass Media – Cutoff Score & Rank
B.A (Hons) – Cutoff Score & Rank
BSc – MSc Integrated – Cutoff Score & Rank
Certificate of proficiency – Cutoff Score & Rank
MA/MSc /MCA – Cutoff Score & Rank
01:56 PM IST