JNU Admissions 2021: जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी आगे, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई
JNU Admissions 2021 latest updates: पहले एंट्रेंस परीक्षा के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है. ऐसे में छात्र आने वाले दिनों में भी एंट्रेंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
31 अगस्त तक भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म. (फोटो सोर्स- फाइल फोटो)
31 अगस्त तक भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म. (फोटो सोर्स- फाइल फोटो)
JNU Admissions 2021 latest updates: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एंट्रेंस परीक्षा (Jawaharlal Nehru University Entrance Examination) तारीख को आगे बढ़ा दी गई है.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने रजिस्ट्रेशन डेट को बढ़ाकर अब महीने के अंत तक कर दी है. पहले एंट्रेंस परीक्षा के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है. ऐसे में छात्र आने वाले दिनों में भी एंट्रेंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एंट्रेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई से शुरू किए जा चुके हैं. अगर आप भी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से कोई कोर्स करना चाहते हैं तो आप इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने एग्जाम को लेकर एक नई नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन में कई बातों की जानकारी विस्तार में शेयर की गई है. जिससे आने वाले दिनों में छात्रों को इसे अप्लाई करने में आसानी होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
31 अगस्त तक भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म
नए नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरने और जमा करने की अंतिम डेट अब 31 अगस्त कर दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा कि JNUEE 2021 के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 31.08.2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही एजेंसी ने छात्रों से अनुरोध किया है कि वह nta.ac.in, jnuexams.nta.ac.in वेबसाइट पर जाकर इस एग्जाम से जुड़ी सभी जानकारियां हासिल कर सकते हैं.
अप्लाई करने के लिए अपनाए यह आसान तरीका
इस फॉर्म को भरने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jnuexams.nta.ac.in पर जाना होगा. इसके बाद ‘JNUEE-2021 Online registration form’ पर क्लिक कर, अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि जानकारी की मदद से रजिस्ट्रेशन कर लें. एक बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद अब आप लॉग इन कर सकेंगे. एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें. फोटो और साइन अपलोड करने के बाद फीस जमा कर दें. ऐसा करने के साथ ही आपकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
03:26 PM IST