सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में शुरू हो रहे हैं PG कोर्सेज में एडमिशन, इस विश्वविद्यालय ने जारी कर दी लिस्ट
Admission in central Universities: कुछ सेंट्रल यूनिवर्सिटी अगले सप्ताह से PG, एमफिल और पीएचडी में एडमिशन देना शुरू कर सकते हैं.
कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन शुरू हो रहे हैं. (फाइल फोटो)
कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन शुरू हो रहे हैं. (फाइल फोटो)
Admission in central Universities: कई सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर का नया सेशन शुरू होने में अभी और देर हो सकती है. हालांकि यहां पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज (PG) में एडमिशन जल्द शुरू होगी. यहां तक कि कुछ यूनिवर्सिटी अगले सप्ताह से PG, एमफिल और पीएचडी में एडमिशन देना शुरू कर सकते हैं. दिल्ली की बात करें तो यहां जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए एंट्रेस एग्जाम ली जा चुकी हैं. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय में यह प्रवेश परीक्षाएं फिलहाल जारी हैं.
जामिया में जारी हुआ रिजल्ट
जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा पूरी होने के बाद अब इन परीक्षाओं का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्रों की प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर से शुरू हुई थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जा रही पोस्ट ग्रेजुएट एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए यह परीक्षाएं एक अक्तूबर तक जारी रहेंगी. प्रवेश परीक्षा दिल्ली-एनसीआर समेत 27 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की परीक्षा निदेशक डॉ साधना पराशर ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट, एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए यह शेड्यूल तैयार किया गया है.
20 से 23 सितंबर को हुई थी परीक्षा
दिल्ली विश्वविद्यालय कि यह प्रवेश परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आधारित मोड पर ली जा रही हैं. वहीं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पीएचडी, एम फिल और दूसरे पीजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं 20 से 23 सितंबर के बीच आयोजित करवाई गई. इस प्रक्रिया के बाद विश्वविद्यालय के नए बैच और कक्षाएं शुरू करवाने की तैयारी है. कोरोना की वजह इन प्रवेश परीक्षा और एडमिशन प्रोसेस में देरी हुई है. जेएनयू के लिए यह यह परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देशभर के विभिन्न राज्यों में स्थित 115 से ज्यादा सेंटर्स में आयोजित की गई थीं.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
कई शहरों में हुए एग्जाम
पीजी पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की गई जामिया मिल्लिया इस्लामिया की प्रवेश परीक्षा के नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं. मंगलवार को जामिया विश्वविद्यालय ने यूजी, पीजी और पीएचडी सहित अन्य कोर्सेज के लिए रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए हैं. प्रवेश परीक्षा दे चुके उम्मीदवार जामिया की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने विभिन्न स्नातकोत्तर (PG), स्नातक (UG), डिप्लोमा और PG डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा ली थीं. जिन विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी उनमें, मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (एमएफए) और ब्रॉडकास्ट टेक्नोलॉजी में पीजी डिप्लोमा, एमए कनफ्लिक्ट एनालिसिस एंड पीस बिल्डिंग, एमटेक कम्प्यूटेशनल मैथ्स और उर्दू मास मीडिया में पीजी डिप्लोमा शामिल हैं.
जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर के मुताबिक ज्यादा संख्या में आवेदकों वाले कुछ पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा नई दिल्ली के अलावा अन्य शहरों जैसे तिरुवनंतपुरम, लखनऊ, पटना, कोलकाता, श्रीनगर और गुवाहाटी परीक्षा केंद्रों पर भी आयोजित की गई.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
09:25 PM IST