ग्लोबल आयुष और इनोवेशन समिट का हुआ उद्घाटन, PM Modi ने कहा- ट्रेडिशनल मेडिसिन प्रोडक्ट्स के लिए जारी होगा ‘आयुष मार्क’
PM Modi in Gujarat: मोदी ने गांधीनगर में महात्मा मंदिर में तीन दिवसीय ग्लोबल आयुष और इन्वेस्टमेंट और इनोवेशन समिट का उद्घाटन किया. इस मौके पर मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्ननाथ और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महासचिव डॉ टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस भी मौजूद थे.
पीएम मोदी ने गांधीनगर में तीन दिवसीय ग्लोबल आयुष और इन्वेस्टमेंट और इनोवेशन समिट का उद्घाटन किया. (फोटो: twitter.com/CMOGuj)
पीएम मोदी ने गांधीनगर में तीन दिवसीय ग्लोबल आयुष और इन्वेस्टमेंट और इनोवेशन समिट का उद्घाटन किया. (फोटो: twitter.com/CMOGuj)
PM Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत जल्द ही ट्रेडिशनल मेडिसिन इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए ‘आयुष मार्क’ जारी करेगा जो देश के आयुष प्रोडक्ट्स की क्वालिटी को प्रामाणिकता प्रदान करेगा. ‘‘हील इन इंडिया’’ की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जल्द ही उन लोगों के लिए एक विशेष आयुष वीजा कैटेगरी शुरू करेगा जो इलाज के पारंपरिक तरीकों के लिए देश आते हैं.
पीएम मोदी ने गांधीनगर में तीन दिवसीय ग्लोबल आयुष और इन्वेस्टमेंट और इनोवेशन समिट का उद्घाटन किया. इस मौके पर मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्ननाथ और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महासचिव डॉ टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस भी मौजूद थे.
जल्द जारी होगा ‘आयुष मार्क’
उन्होंने कहा कि, ‘‘आयुष आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी को दर्शाता है. भारत में इन वैकल्पिक चिकित्सा प्रणालियों के लिए समर्पित एक केंद्रीय मंत्रालय है.’’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, “ भारत जल्द ही आयुष चिह्न जारी करेगा, जो देश के आयुष उत्पादों की गुणवत्ता को प्रमाणिकता प्रदान करेगा. नवीनतम तकनीक का उपयोग करके पुनरीक्षित उत्पादों को चिह्न दिया जाएगा. इससे विश्व के लोगों को विश्वास होगा कि वे गुणवत्तापूर्ण आयुष उत्पाद खरीद रहे हैं.”
Speaking at the Global AYUSH & Innovation Summit in Gandhinagar. https://t.co/RMhuRNRpBx
— Narendra Modi (@narendramodi) April 20, 2022
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
उन्होंने कहा कि, ‘‘पारंपरिक चिकित्सा ने केरल में पर्यटन को बढ़ाने में मदद की. यह ताकत पूरे भारत में, भारत के कोने-कोने में है. ‘हील इन इंडिया’ इस दशक का एक बड़ा ब्रांड बन सकता है. आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध आदि पर आधारित स्वास्थ्य केंद्र बहुत लोकप्रिय हो सकते हैं.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
देश में पारंपरिक इलाज को बढ़ावा
प्रधानमंत्री ने कहा कि विशेष ‘‘आयुष वीजा’’ उन लोगों की मदद करेगा जो भारत में पारंपरिक उपचार कराना चाहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आयुष के क्षेत्र में निवेश और नवाचार की संभावनाएं अनंत हैं क्योंकि देश में आयुष दवाओं, पूरक और सौंदर्य प्रसाधनों के उत्पादन में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. मोदी ने कहा, ‘‘2014 से पहले, जहां आयुष सेक्टर तीन अरब अमेरिकी डॉलर से भी कम का था. आज ये बढ़कर 18 अरब अमेरिकी डॉलर के भी पार हो गया है.’’ उन्होंने कहा कि आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, आयुष आधारित नैदानिक उपकरण और टेली-मेडिसिन में भी निवेश और नवाचार की संभावनाएं हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी का भारत अपने अनुभव, ज्ञान और सूचनाओं को दुनिया के साथ साझा कर आगे बढ़ना चाहता है.
पीएम मोदी कहा, ‘‘आयुर्वेद की समृद्धि का मुख्य कारण इसका खुला स्रोत (ओपन सोर्स) मॉडल रहा है. आयुर्वेद ओपन सोर्स परंपरा के माध्यम से विकसित हुआ है.’’ उन्होंने कहा कि किसानों को आयुष उत्पाद बनाने वाली कंपनियों से जोड़ने के लिए सरकार आयुष ई-मार्केट पोर्टल के आधुनिकीकरण और विस्तार पर भी काम कर रही है. उन्होंने कहा कि औषधीय पौधे किसानों की आय बढ़ाने का एक अच्छा स्रोत हो सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इसमें रोजगार सृजन की अपार संभावनाएं हैं. लेकिन हमने देखा है कि ऐसे संयंत्रों और उत्पादों के लिए बाजार सीमित और विशिष्ट हैं. यह बहुत जरूरी है कि औषधीय पौधों के उत्पादन में लगे किसानों को बाजार से आसानी से जुड़ने की सुविधा मिले.’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल में स्थापित आयुष निर्यात संवर्धन परिषद निर्यात को प्रोत्साहित करेगी और विदेशी बाजारों को खोजने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार अनुसंधान को बढ़ावा देने और आयुष निर्माण को नई दिशा देने के लिए आयुष पार्कों का एक नेटवर्क बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी ने हल्दी के निर्यात में वृद्धि की, जिसे प्रतिरक्षा-बूस्टर के रूप में देखा गया.
उन्होंने कहा कि इसी अवधि के दौरान, आधुनिक दवा कंपनियों ने बहुत ही कम समय में भारत में निर्मित कोविड-19 टीके विकसित किए, जो यह दिखाता हैं कि ‘‘जब उन्हें सही समय पर निवेश मिला तो वे कितना बड़ा काम कर सकते हैं.’’ मोदी ने कहा, ‘‘कौन कल्पना कर सकता था कि इतनी जल्दी हम भारत में कोरोना टीके विकसित कर पाएंगे. नवाचार और निवेश किसी भी क्षेत्र की क्षमता को बढ़ाते हैं. आयुष क्षेत्र में भी निवेश बढ़ाने का समय आ गया है, और यह शिखर सम्मेलन है उसी की एक अद्भुत शुरुआत है.
06:00 PM IST