Corona Vaccine: 200 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर इतिहास रचने को तैयार भारत, लक्ष्य विशाल, उपलब्धि बेमिसाल
भारत कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ी कामयाबी हासिल करने से बस चंद कदम दूर है. शनिवार 16 जुलाई को भारत ने वैक्सीनेशन के मामले में 199 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
ऐसा रहा है कोरोना वैक्सीनेशन का सफर
ऐसा रहा है कोरोना वैक्सीनेशन का सफर
200 crore Covid-19 vaccination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) के नेतृत्व में भारत एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने के बेहद करीब है. भारत कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ी कामयाबी हासिल करने से बस चंद कदम दूर है. शनिवार 16 जुलाई को भारत ने वैक्सीनेशन के मामले में 199 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. रविवार 17 जुलाई सुबह तक देश 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.
कोरोना वैक्सीन के 200 करोड़ डोज पूरे होने में सबसे बड़ा रोल सरकार ही माना जाएगा. सरकार द्वारा बनाए गए सही प्लानिंग के दम पर ही देश इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब है. भारत में अब तक 1,99,97,75,394 वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं. भारत में अभी भी वैक्सीनेशन का काम जोरों पर है. देश में अब 18 से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज दी जा रही है. जबकि 12 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है.
वैक्सीन को लेकर लोगों को किया जागरुक
सरकार ने कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से ही देश भर में वैक्सीन को लेकर लोगों को जागरुक करना शुरू कर दिया था. वैक्सीन बनाने के साथ-साथ लोगों में वैक्सीन की हिचकिचाहट को दूर करने के लिए सरकार ने कई तरह की योजनाएं चलाई. इस दौरान जन आंदोलन और जन भागीदारी भारत की कोविड प्रबंधन रणनीति के प्रमुख स्तंभ रहे.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ऐसा रहा है कोरोना वैक्सीनेशन का सफर
कोविशील्ड और कोवैक्सिन के आपातकालीन की उपयोग की मंजूरी 2 जनवरी 2021 को दी गई थी. इसके बाद 16 जनवरी 2021 हेल्थ वर्कर्स के जरिए वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. फ्रंटलाइन वर्कर्स को 2 फरवरी से वैक्सीनेशन देने का काम किया गया. 19 फरवरी 2021 तक देश के एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगा दी गई थी.
50 साल से अधिक उम्र के लोगों को 1 मार्च 2021 से डोज देने की शुरुआत की गई. 6 अगस्त 2021 तक देश में 50 करोड़ लोग वैक्सीन के डोज ले चुके थे. 21 अक्टूबर 2021 को भारत ने वैक्सीनेशन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. मौजूदा समय में 18 साल से 59 साल की उम्र के लोगों को फ्री बूस्टर डोज लगाया जा रहा है.
अब तक इतने लोगों को मिल चुकी है बूस्टर खुराक
भारत ने अब तक 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को 5,43,35,849 से अधिक बूस्टर खुराक दी है. 3.79 करोड़ से अधिक टीके की पहली खुराक 12-14 वर्ष की आयु के किशोरों को दी जा चुकी है. महामारी की शुरुआत के बाद से, पिछले दो वर्षों में 4.37 करोड़ से अधिक कोविड -19 मामले और लगभग 5,25,660 मौतें हुई हैं. पिछले 24 घंटों में, भारत में 20,044 से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 56 मौतें हुई हैं, जिससे सक्रिय केसलोएड की संख्या 1,40,760 हो गई है.
09:17 PM IST