COVID 2023: कोरोना को लेकर आई राहत भरी खबर, एक्टिव केसेस में आई भारी गिरावट
COVID 2023:कोविड संक्रमण की डेली रेट अब 0.09% हो गई है, और वीकली रेट 0.08% हो गई है. जिन मरीजों का इलाज अभी भी चल रहा है उनकी संख्या कम होकर अब 1,763 रह गई है.
COVID 2023: भारत में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 128 मामले सामने आए. आज के मामलों को रिकॉर्ड करने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या अब बढ़कर 4,46,83,023 हो गई हैं. लेकिन, जो लोग अभी भी इलाज करवा रहें है उनकी संख्या घटकर 1,763 रह गई है.
क्या केहता है अपडेटेड डाटा?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 2 फरवरी सुबह आठ बजे के अपडेटेड डाटा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोविड की वजह से एक व्यक्ति की मौत के बाद देश में कोविड की वजह से जान खोने वालों की संख्या 5,30,741 हो गई हैं. कोविड संक्रमण की डेली रेट अब 0.09% हो गई है, और वीकली रेट 0.08% हो गई है. जिन मरीजों का इलाज अभी भी चल रहा है उनकी संख्या कम होकर अब 1,763 रह गई है, जो की टोटल केसेस का 0.01% हैं.
अब तक देश में क्या रहें है आकड़े?
स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेटेड डाटा के अनुसार, देश में मरीजों की ठीक होने की नेशनल रेट 98.81% हैं. भारत में अब तक कोविड की वजह से हुई मृत्यु की डेथ रेट 1.19% हैं, और देश में अब तक कुल 4,41,50,519 लोग कोविड से मुक्त हो चुके हैं.
देश में कितने लोगों को अब तक लग चुकी है वैक्सीन?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक देश में 220.52 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को लग चुकी हैं.
कितने रहे थे पिछले साल केसेस?
देश में 2021 में 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:10 PM IST