COVID 19 पर केंद्र के राज्यों को निर्देश, पूरे देश में इस दिन होगी मॉक ड्रिल, बैठक में हुए अहम फैसले
Centre-State Meeting on COVID 19: कोविड 19 और इंफ्लूएंजा के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों के साथ बैठक की. बैठक में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारियों और कोविड 19 वैक्सिनेशन की समीक्षा हुई. जानिए क्या हुए बैठक में फैसले.
Centre-State meeting on COVID 19 and Influenza: कोरोना और इंफ्लूएंजा ने केंद्र और राज्य सरकारों की परेशानी बढ़ा दी है. राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 115 नए केस आए हैं. वहीं,105 ठीक हुए. राहत की बात है कि कोई मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य सचिव ने कोरोना और इंफ्लूएंजा को लेकर राज्यों के साथ बैठक की है. इस बैठक में टेस्टिंग बढ़ाने, पॉजीटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा बैठक में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारियों और कोविड 19 वैक्सिनेशन की समीक्षा हुई है.
जीनोम सिक्वेंसिंग, टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश
राज्यों के साथ स्वास्थ्य सचिव की बैठक में टेस्टिंग बढ़ाने, पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश दिए हैं. राज्यों को अस्पताल, ऑक्सीजन इन्फ्रास्ट्रक्चर, सिलिंडर, PSA प्लांट, वेंटिलेटर और स्वास्थ्य सम्बन्धी कर्मचारियों से मॉक ड्रिल करते रहने के लिए कहा गया है. इससे तैयारियों को सुदृढ़ किया जा सकेगा. इसके अलावा टेस्ट, ट्रैक, ट्रीक और वैक्सिनेट की नीति के साथ कोविड अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क लगाना, बार-बार हाथ धोना, सैनिटाइज करना और दो गज की दूरी बनाने के प्रति जागरुकता अभियान चलाने के लिए कहा है.
10 और 11 अप्रैल को होगी मॉक ड्रिल
कोविड 19 को लेकर 10 अप्रैल और 11 अप्रैल को पूरे देश में मॉक ड्रिल होगी. बैठक में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए भी तैयार रहने को कहा गया है. आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 538, संक्रमण दर 7.45% है.बीते 24 घंटे में कोरोना के 1543 सेंपल टेस्ट हुए है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,805 नए मामले सामने आए हैं. बीते चौबीस घंटों में 56,551 जांच की गई है. दैनिक सक्रिय मामलों की दर 3.19 प्रतिशत है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बीते चौबीस घंटों में 1,743 टीके लगाए गए हैं. भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 10,300 है. राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 220.65 करोड़(95.20 करोड़ दूसरी डोज और 22.86 करोड़ प्रीकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं.
09:49 PM IST