Independence Day के पहले आज फुल ड्रेस रिहर्सल, इन रास्तों पर जाने से बचें, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवायजरी
Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पहले आज दिल्ली में लाल किले पर विभिन्न सशस्त्र बलों की फुल ड्रेस रिहर्सल चल रही है. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने कुछ ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Independence Day: भारत इस मंगलवार को अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं. स्वतंत्रता दिवस की सभी तैयारियां तेज कर दी गई हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले पर विभिन्न सशस्त्र बलों की फुल ड्रेस रिहर्सल चल रही है. फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए कई रास्तों को बंद कर दिया गया है, ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को रविवार को कुछ रास्तों पर न जानें की सलाह दी है. वहीं कई रूट्स को डायवर्ट भी कर दिया गया है. अगर आप भी रविवार को दिल्ली की सड़कों पर निकल रहे हैं, तो एक बार इस एडवायजरी को देख लें.
8 रास्ते रहेंगे बंद
दिल्ली यातायात पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए 13 अगस्त को होने वाले फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर वाहनों की सुगम आवाजाही को सुनिश्चित करने के लिए एक एडवायजरी जारी किया. एडवायजरी के मुताबिक आठ मार्ग - नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन मार्ग, एस.पी. मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक मार्ग, निशाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड मारग और इसके लिंक मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड रविवार को सुबह चार बजे से 11 बजे तक आम जनता के लिए बंद रहेगा.
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 12, 2023
In view of #Independence Day celebrations on 15th August-2023 and Full Dress Rehearsal on August 13, 2023 at Chhatrasal Stadium, #DelhiTrafficPolice advises commuters to avoid these roads and take alternate routes on the mentioned dates and timings.… pic.twitter.com/PltcZjONqS
इन गाड़ियों को नहीं मिलेगी मंजूरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एडवायजरी के मुताबिक, रिहर्सल के मद्देनजर जिन वाहनों पर पार्किंग लेबल नहीं है, वे सी-हेक्सागोन, इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड और निजामुद्दीन खट्टा से सलीमगढ़ बाईपास से होते हुए आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक के बाहरी रिंग रोड पर जाने से बचें.
इन रूट्स को किया गया है डायवर्ट
उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली और इसके विपरीत यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग और रानी झांसी रोड के वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना होगा. इसमे कहा गया है कि पूर्व-पश्चिम गलियारे में आवाजाही के लिए वाहन एनएच-24, निजामुद्दीन खट्टा, बारापुला रोड- एम्स फ्लाईओवर के नीचे, रिंग रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड, सफदरजंग रोड आदि वैकल्पिक मार्गों का रुख करेंगे. इसमें कहा गया है कि लोहे का पुराना पुल और गीता कॉलोनी पुल बंद रहेगा.
बसों को लेकर भी जारी एडवायजरी
एडवायजरी में कहा गया कि 12 अगस्त की मध्यरात्रि से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन और वजीराबाद पुलों के बीच माल वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. इस अवधि के दौरान महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों के परिचालन की भी अनुमति नहीं होगी. इसमें कहा गया है कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) द्वारा संचालित बसों सहित सभी सिटी बसें 12 अगस्त की मध्यरात्रि से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक रिंग रोड और आईएसबीटी से एनएच-24 (एनएच-9)/एनएच टी-प्वाइंट के बीच नहीं चलेंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:07 AM IST