गांवों के सरपंच, सेंट्रल विस्टा के मजदूर से प्राइमरी टीचर तक, ये होंगे स्वतंत्रता दिवस 2023 के खास मेहमान
Independence Day 2023 Chief Guest: स्वतंत्रता दिवस 2023 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम जारी हो गया है. इस साल स्वतंत्रता दिवस में गांव के सरपंच, सेंट्रल विस्टा के वर्कर्स, मछुआरे, प्राइमरी स्कूल के टीचर समेत 1800 विशिष्ठ अतिथि शामिल होंगे.
Independence Day 2023 Chief Guest: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 अगस्त, 2023 को दिल्ली के लाल किले से 77वें स्वतंत्रता दिवस के उत्सव की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी पहले लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इसके बाद इसकी प्राचीर से भाषण देंगे. गौरतलब है कि ये पीएम मोदी के इस कार्यकाल का आखिरी भाषण होगा. इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह का समापन होगा. वहीं, पिछले साल की तुलना में इस वर्ष बड़ी संख्या में अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. इनमें सेंट्रल विस्टा के वर्कर्स, गांवों के सरपंच से लेकर प्राइमरी टीचर तक शामिल हैं.
Independence Day 2023 Chief Guest: 1800 लोग होंगे विशिष्ट अतिथि
भारत सरकार के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में लाल किले में आयोजित समारोह का हिस्सा बनने के लिए देश भर से विभिन्न व्यवसायों से जुड़े लगभग 1,800 लोगों को उनके जीवनसाथी के साथ आमंत्रित किया गया है. यह पहल सरकार के ‘जनभागीदारी’ दृष्टिकोण के अनुरूप की गई है. इन विशिष्ट अतिथियों में 660 से अधिक जीवंत गांवों के 400 से अधिक सरपंच; किसान उत्पादक संगठन योजना से जुड़े 250 लोग शामिल हैं.
Independence Day 2023 Chief Guest: शिक्षक, नर्स और मछुआरे होंगे शामिल
भारत सरकार के मुताबिक विशिष्ठ अतिथियों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 50-50 प्रतिभागी; नई संसद भवन सहित सेंट्रल विस्टा परियोजना से जुड़े 50 श्रम योगी (निर्माण श्रमिक); 50-50 खादी कार्यकर्ता, सीमा पर स्थित सड़कों के निर्माण, अमृत सरोवर और हर घर जल योजना से जुड़े लोगों के साथ-साथ 50-50 प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, नर्स और मछुआरे शामिल हैं.
Independence Day 2023 Chief Guest: यहां पर स्थापित किए जाएंगे सेल्फी प्वाइंट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
हर राज्य/केन्द्र-शासित प्रदेश से 75 जोड़ों को भी उनकी पारंपरिक पोशाक में लाल किले में आयोजित समारोह को देखने के लिए आमंत्रित किया गया है. सरकार ने 17 हजार ई-निमंत्रण कार्ड जारी किये गये हैं. राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, इंडिया गेट, विजय चौक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान, राजघाट, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन, आईटीओ मेट्रो गेट, नौबत खाना और शीश गंज गुरुद्वारा सहित 12 स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए गए हैं.
11:46 AM IST