Go First को ECLGS के तहत मिलेंगे ₹210 करोड़, जानिए क्या है कंपनी प्लान?
गो फर्स्ट (Go First) अपनी वित्तीय स्थिति को बेहतर करने और संचालन को विस्तार देने की योजना बना रही है. विमानन कंपनी का लक्ष्य इस साल अप्रैल तक परिचालन में शामिल विमानों की संख्या को बढ़ाकर 53 करना है.
विमानन कंपनी के पास परिचालन में अभी 37 विमान हैं. (File Photo)
विमानन कंपनी के पास परिचालन में अभी 37 विमान हैं. (File Photo)
वाडिया समूह (Wadia group) की विमानन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) को सरकार की क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (Credit Line Guarantee Scheme) के तहत अगले महीने 210 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. कंपनी अपनी वित्तीय स्थिति को बेहतर करने और संचालन को विस्तार देने की योजना बना रही है. कंपनी के सीईओ कौशिक खोना ने बताया कि विमानन कंपनी का लक्ष्य इस साल अप्रैल तक परिचालन में शामिल विमानों की संख्या को बढ़ाकर 53 करना है. विमानन कंपनी के पास परिचालन में अभी 37 विमान हैं. कंपनी ने प्रोमोटर्स से पिछले महीने 210 करोड़ रुपये जुटाए थे.
कोरोना महामारी के प्रकोप के अलावा कंपनी को ‘प्रैट एंड व्हिट्नी’ इंजनों की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. इंजनों की कमी के कारण उसे कई विमानों को खड़ा रखने के लिए मजबूर होना पड़ा.
ये भी पढ़ें- सरकार दे रही ₹1 लाख जीतने का मौका, 1 फरवरी तक करना होगा ये काम, जानिए डीटेल्स
ECLGS के तहत अब तक मिल चुके हैं 600 करोड़ रुपये
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गो फर्स्ट (Go First) को इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ECLGS) के तहत अब तक 600 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. इस योजना से कोरोना महामारी के प्रकोप का सामना करने वाली कंपनियों को राहत दी गई है. खोना ने बताया कि प्रवर्तकों के 210 करोड़ रुपये देने के साथ इतना ही रुपया विमानन कंपनी को अगले महीने ईसीएलजीएस से मिलेगा.
खत्म हो रही इंजन की समस्या
एक इंटरव्यू में खोना ने कहा कि इंजन की समस्या धीरे-धीरे खत्म हो रही है और ‘प्रैट एंड व्हिट्नी’ से 20 नए इंजनों के अप्रैल तक मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि 20 इंजनों से 10 विमान चलाने में मदद मिल सकती है. एक विमान में दो इंजन होते हैं.
उन्होंने बताया कि सात नए एयरबस ए320 नियो (Airbus A320 neo) विमान अप्रैल के पहले सप्ताह तक आ जाएंगे. इनमें से एक विमान पिछले सप्ताह आ चुका है. उन्होंने कहा कि विमानन कंपनी में मार्च, 2024 तक 9 और विमान शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- मां के साथ खेतों में करती थी मजदूरी, 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद करने लगी लाखों में कमाई, जानिए कैसे
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- Stocks to Buy: इन 3 शेयरों में मिल सकता है बंपर रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह, नोट कर लें TGT
(भाषा)
08:21 PM IST