कोरोना से इलाज के लिए भारत में लॉन्च हुआ पहला नेजल स्प्रे, जानिए कैसे काम करती है ये दवा
Nasal Spray for Covid 19: ग्लेनमार्क फार्मा ने SaNOtize Research के साथ मिलकर भारत में कोरोना से इलाज के लिए पहला नेजल स्प्रे FabiSpray को लॉन्च किया.
नेजल स्प्रे का इस्तेमाल 18 साल के ऊपर के ऐसे मरीज कर सकते हैं, जिन्हें कोरोना हुआ हो.
नेजल स्प्रे का इस्तेमाल 18 साल के ऊपर के ऐसे मरीज कर सकते हैं, जिन्हें कोरोना हुआ हो.
Nasal Spray for Covid 19: ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स और उसकी सहयोगी कनाडाई बायोटेक फर्म SaNOtize Research ने बुधवार को कोविड-19 के इलाज के लिए नाइट्रिक ऑक्साइड नेज़ल स्प्रे (Nitric Oxide nasal spray) लॉन्च किया है. इसका इस्तेमाल वयस्क मरीजों पर ही किया जाएगा. भारत में इसे FabiSpray ब्रांड नाम के साथ पेश किया गया है.
डीसीजीआई ने दी मंजूरी
मुंबई स्थित ड्रग फर्म ग्लेनमार्क को इसके पहले ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से नाइट्रिक ऑक्साइड नाक स्प्रे (NONS) के लिए त्वरित अनुमोदन प्रक्रिया (accelerated approval process) के हिस्से के रूप में मैन्यूफैक्चरिंग और मार्केटिंग का अप्रूवल मिला था.
कैसे करता है काम
इस नेजल स्प्रे का इस्तेमाल 18 साल के ऊपर के ऐसे मरीज कर सकते हैं, जिन्हें कोरोना हुआ हो. स्प्रे के इस्तेमाल से कोविड-19 वायरस श्वास नली में ही बेअसर हो जाते हैं और फेफड़ों को इससे कोई नुकसान नहीं पहुंचता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कंपनी का ये भी दावा है कि USA में की गई स्टडी में पाया गया है कि कोरोना के Alpha, Beta, Gamma, Delta और Epsilon variant को ये स्प्रे 2 मिनट में मार सकता है.
कितनी होगी कीमत
भारत में Fabispray के एक बॉटल की कीमत 850 रुपए होगी. एक बॉटल एक मरीज के इलाज के लिए काफी होगी. हालांकि ये दवा प्रिस्क्रिप्शन के साथ ही मिलेगी. यानी जबतक डॉक्टर इसे न सजेस्ट करें आप इसे नहीं खरीद सकते हैं. दिन में 6 बार दोनों Nostril में इसकी दो बूंद डालनी है और करीब 7 दिन तक इसका इस्तेमाल करना है.
कंपनी ने भारत में 20 अस्पतालों में 306 मरीजों पर इस स्प्रे का स्टडी किया है. कंपनी के मुताबिक, ट्रायल के तीसरे चरण में पाया गया कि इस स्प्रे के प्रयोग से 24 घंटे के अंदर वायरस का लोड 94 फीसदी तक कम हो जाता है और 48 घंटे में वायरस का लो़ 99 फीसदी तक कम हो जाता है.
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में साथ
कंपनी ने कहा कि एक प्रमुख फार्मा कंपनी के रूप में, हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम कोविड-19 महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई का हिस्सा बने. हमें नाइट्रिक ऑक्साइड नेज़ल स्प्रे (FabiSpray) के लिए रेगुलेटर की मंजूरी मिलने और SaNOtize के साथ मिलकर इसे लॉन्च करने की खुशी है.
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर रॉबर्ट क्रॉकार्ट ने कहा, "यह COVID-19 के लिए एक और सुरक्षित और प्रभावी एंटीवायरल ट्रीटमेंट प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है, और हमें विश्वास है कि यह रोगियों को एक बहुत ही आवश्यक और समय पर चिकित्सा विकल्प प्रदान करेगा."
04:34 PM IST