हीरा खरीदना हुआ सस्ता! पूरी दुनिया में डायमंड की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है वजह
इस साल दुनिया भर में हीरे की कीमतों में आई गिरावट क्योंकि कई कंज्यूमर ने लग्जरी सामान से दूरी बना ली है.
पूरी दुनियाभर में कच्चे हीरे की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि महामारी के बाद से कई कन्ज्यूमर्स ने लग्जरी आइटम्स से दूरी बना ली है. ज़िम्निस्की ग्लोबल रफ डायमंड इंडेक्स के अनुसार कीमतें एक साल में सबसे कम हैं और वहीं सीएनएन का कहना है कि इंडस्ट्रलिस्ट ये मानते हैं कि हीरों की कीमतों में आई गिरावट की वजह आभूषण की बिक्री में गिरावट है. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि साल 2021 और 2022 के मुकाबले इस साल बाजार में नरमी देखने को मिल सकती है जिससे आने वाले सालों में कच्चे हीरे की कीमतों में सुधार हो सकता है.
इसलिए आई गिरावट
ग्लोबल डायमंड ऐनालिस्ट पॉल जिम्निस्की का कहना है कि कन्ज्यूमर्स ने डायमंड के बजाय दूसरी सर्विसेस को चुनना शुरू कर दिया है जिसकी वजह से ये भारी गिरावट देखने को मिली. इतना ही नहीं एनालिस्ट्स का ये भी मानना है कि कोविड पैन्डेमिक के बाद अब लोग बाहर खाना खा रहे हैं, यात्रा कर रहे हैं और लग्जरी आइटम्स के बजाय एक्सपीरियंस पर पैसा खर्च कर रहे हैं, जो एक बहुत वजह है दुनियाभर में हीरों की गिरावट में.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
दो साल के रिकार्ड के बाद आई ये गिरावट
सीएनएन ने एक स्वतंत्र हीरा विश्लेषक एडहान गोलान के हवाले से कहा कि हीरा पूरी तरह से उपभोक्ता-संचालित बाजार है जिसके अंदर हीरे के आभूषणों के लिए दुकानदारों की मांग कच्चे हीरे की कीमतों और कुछ हद तक खुदरा कीमतों को प्रभावित करती है. रिटेलर्स ने विज्ञापन में करोड़ों डॉलर खर्च करके कंज्यूमर मांग को बढ़ावा दिया. बता दें कि कच्चे हीरे की बिक्री में दो रिकॉर्ड तोड़ने वाले वर्षों के बाद कीमतों में गिरावट आई है.
क्या कहती है CNN की रिपोर्ट
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 और 2022 में नेचुरल डायमंड ज्वेलरी की डिमांड सबसे ज्यादा थी और वहीं उद्योग विश्लेषकों को सर्दियों की छुट्टियों के दौरान और 2024 की शुरुआत में खुदरा बिक्री में उछाल की उम्मीद है. इतना ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी हीरा कंपनी डी बीयर्स के प्रवक्ता डेविड जॉनसन ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले महीनों में कच्चे हीरे की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:40 PM IST