Delhi Weather Update: दिल्ली में 2.8 डिग्री पहुंचा पारा, घने कोहरे के कारण जारी हुआ फॉग अलर्ट
Delhi Weather Update: देशभर के कुछ राज्यों में कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. पूरे उत्तर भारत में भीषण ठंड का प्रकोप जारी है.
Delhi Weather Update: दिल्ली में 2.8 डिग्री पहुंचा पारा, घने कोहरे के कारण जारी हुआ फॉग अलर्ट
Delhi Weather Update: दिल्ली में 2.8 डिग्री पहुंचा पारा, घने कोहरे के कारण जारी हुआ फॉग अलर्ट
Delhi Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तर भारत में शीतलहर की वजह से ठिठुरन बढ़ती जा रही है. देश के कुछ हिस्सों में 7 जनवरी तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है. पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड (Weather in North India) जारी है. साथ ही कई इलाकों में घना कोहरा (fog) भी छाया है. इसको देखते हुए IMD ने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज कोहरे और लो विजिबिलिटी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से 21 उड़ाने प्रभावित , 5 इंटरनेशनल उड़ानों में देरी और 4 का लेट अराइवल ,12 घरेलू फ्लाइट देर से उड़ान भर रही हैं.
Delhi records 2.8 degrees Celsius at Lodhi Road, season's coldest morning so far
— ANI Digital (@ani_digital) January 5, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/JfIuxZzE1I#Delhi #Winter #ColdWave #winterseason pic.twitter.com/bSHyoOvK2s
यात्रियों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार 5 से 7 जनवरी तक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4 ℃ रहने की संभावना है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 3 ℃ और अधिकतम तापमान 17℃ रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली अगले 3 दिन तक 4 डिग्री सेल्सियस का तापमान रहेगा. उत्तर प्रदेश में शीतलहर और कोल्ड डे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 7 जनवरी तक राज्य के 27 जिलों में घने कोहरे और कोल्ड डे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. दिल्ली NCR, समेत जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार समेत कई इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है.
दिल्ली NCR में शीतलहर का प्रकोप जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली NCR में आज घना कोहरा छाया रहेगा. घने कोहरे को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है. एयरपोर्ट ने कहा सभी उड़ानों का संचालन इस समय सामान्य है. लेकिन यात्रियों को संबंधित एयरलाइंस से संपर्क कर लेना चाहिये.
उत्तर भारत में कोहरे के कारण 12 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और 2 के समय में बदलाव किया गया है.
यहां देखें लिस्ट...
02569 दरभंगा - नई दिल्ली स्पेशल 2:30
12801 पुरी- नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 02:00
12397 गया- नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 02:00
11057 मुंबई- अमृतसर दादर एक्सप्रेस 02:00
15658 कामाख्या- दिल्ली ब्रह्मपुत्र 03:00
14205 अयोध्या कैंट- दिल्ली एक्सप्रेस 01:30
12409 रायगढ़- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 06:00
12721 हैदराबाद-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 01:45
22181 जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 01:30
12919 अंबेडकरनगर- कटरा एक्सप्रेस 01:30
12719 विशाखापट्टनम- नई दिल्ली 01:45
12615 चेन्नई- नई दिल्ली एक्सप्रेस 01:45
इन ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया है
22454 मेरठ सिटी- लखनऊ की ट्रेन जो 06:40 पर शेड्यूल की गई थी उसे अब 10:40 पर री-शेड्यूल किया गया है.
12038 दिल्ली- कोटद्वार एक्सप्रेस जिसे 07:00 शेड्यूल किया गया था उसे अब 06:50 पर री-शेड्यूल किया गया है.
11:22 AM IST