Delhi की सुबह रही सर्द, ठिठुरे लोग, खराब विजिबिलिटी से फ्लाइट-ट्रेन में हुई देरी, जानें कैसा रहा पॉल्यूशन का हाल
Delhi Weather Today: आईएमडी (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए उत्तरी राज्यों में शीत लहर की स्थिति की भविष्यवाणी की है, जबकि इसी अवधि में उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में घने कोहरे की भी संभावना जताई है.
Delhi Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी (Delhi) के निवासियों की मंगलवार सुबह ठिठुरन भरी रही और न्यूनतम तापमान (Delhi temperature) सामान्य से दो डिग्री कम आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि घने कोहरे के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में विजिबिलिटी खराब रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ये जानकारी दी है. आईएमडी (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए उत्तरी राज्यों में शीत लहर की स्थिति की भविष्यवाणी की है, जबकि इसी अवधि में उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में घने कोहरे की भी संभावना जताई है.
ट्रेन और फ्लाइट में देरी
शीत लहर और कोहरे की स्थिति के कारण राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कई इलाकों में विजिबिलिटी (Low visibility in Delhi) खराब रही. खराब विजिबिलिटी के कारण दिल्ली (Delhi) जाने वाली करीब 21 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. घने कोहरे के कारण सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भी लो विजिबिलिटी प्रक्रिया शुरू की गई थी. कम से कम 12 फ्लाइट्स देरी (flights delay in Delhi) से हैं.
पॉल्यूशन ने भी किया परेशान
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब श्रेणी के तहत 348 दर्ज किया गया. एक्यूआई शून्य और 50 के बीच अच्छा माना जाता है. 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च ने कहा, अगले 3 दिनों के लिए हवा की गुणवत्ता (Air Pollution in Delhi) खराब होने की संभावना है. मिक्सिंग लेयर की ऊंचाई 10 किलोमीटर होने की संभावना है, जो प्रदूषकों को कमजोर करती है.
मौसम का मिजाज ऐसे ही बना रहेगा
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
IMD के मुताबिक, फिलहाल मौसम (Weather) का मिजाज ऐसे ही बना रहेगा और लोगों को इससे राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. ठंड का सिलसिला भी अभी जारी रहेगा. पहाड़ों पर चल रही ठंड़ी हवाओं के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सर्दी तेजी से बढ़ गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:23 PM IST