बड़ा झटका! दिल्ली वालों को अब नहीं मिलेगी मुफ्त बिजली, फ्री 200 यूनिट भी खत्म, 15 अप्रैल से सब्सिडी भी छिनी
Delhi Free Electricity Subsidy: दिल्ली की उर्जा मंत्री आतिशी ने सरकार का फैसला बताते हुए जानकारी दी कि कल से दिल्ली में नगरवासियों को मुफ्त में मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिलेगी. 15 अप्रैल से दिल्ली में 200 यूनिट बिजली सब्सिडी खत्म हो जाएगी.
दिल्ली के लोगों को बड़ा झटका! आज से खत्म होगी बिजली सब्सिडी
दिल्ली के लोगों को बड़ा झटका! आज से खत्म होगी बिजली सब्सिडी
Delhi Free Electricity Subsidy: दिल्ली वासियों को आज तेज झटका लगा है. दिल्ली सरकार ने नगर के वासियों को दी जाने वाली 200 यूनिट फ्री बिजली (Free Electricity) वाली स्कीम को खत्म कर दिया है. दिल्ली की उर्जा मंत्री आतिशी ने सरकार का फैसला बताते हुए जानकारी दी कि कल से दिल्ली में नगरवासियों को मुफ्त में मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिलेगी. 15 अप्रैल से दिल्ली में 200 यूनिट बिजली सब्सिडी खत्म हो जाएगी. इसके लिए ऊर्जा मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर फाइल को रोके जाने का आरोप लगाया है. बता दें कि आज यानी शुक्रवार से दिल्ली के 46 लाख परिवारों की बिजली सब्सिडी खत्म हो जाएगी.
AAP सरकार ने लगाए आरोप
दिल्ली सरकार की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि आप सरकार दिल्ली वासियों को आगे भी बिजली सब्सिडी देना चाहती थी लेकिन दिल्ली के उपराज्यपाल के पास बिजली सब्सिडी का जारी रखने की फाइल लंबित है और उस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है, जिसकी वजह हमें बिजली सब्सिडी स्कीम को खत्म करना पड़ रहा है.
The Power Minister is advised to refrain from unnecessary politicking and baseless false allegations against LG. She should stop misleading people with false statements. If at all, she and the CM should answer the people of Delhi as to why was a decision in this regard kept… https://t.co/kwY7iZ7dIe
— ANI (@ANI) April 14, 2023
आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उपराज्यपाल से मिलने के लिए उन्होंने 5 मिनट का समय मांगा था लेकिन 24 घंटे बाद का भी मिलने का समय नहीं दिया. उन्होंने आगे कहा कि ये 46 लाख परिवारों को मिल रही बिजली सब्सिडी का मुद्दा है लेकिन कोई रेस्पॉन्स नहीं आया. उन्होंने आगे कहा कि हम मीडिया के माध्यम से एलजी साहब से अनुरोध कर रहे हैं, फाइल क्लियर करें.
मैंने कल LG साहब के Office में Message छोड़ा-
— AAP (@AamAadmiParty) April 14, 2023
▪️केवल 5 मिनट का समय चाहिए
▪️46 Lakh परिवारों को मिल रही बिजली Subsidy का मुद्दा है
कोई Response नहीं
Media के माध्यम से LG साहब से अनुरोध, File Clear करें
नहीं तो Monday से आने वाले बिजली Bills में Subsidy नहीं होगी।
—@AtishiAAP pic.twitter.com/N3X4GE5znD
LG ऑफिस की तरह से आया रिप्लाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आतिशी की इस बात पर दिल्ली के उपराज्यपाल ऑफिस से जवाब आया. जवाब में आतिशी को एलजी के खिलाफ अनावश्यक राजनीति और झूठे आरोप नहीं लगाने की सलाह दी गई है. एलजी ऑफिस की तरफ से कहा गया है कि मंत्री अपने झूठे बयानों से लोगों को गुमराह ना करें.
जवाब में आगे कहा कि उन्हें और दिल्ली के सीएम केजरीवाल को नगर के लोगों को जवाब देना चाहिए कि आखिर फैसला 4 अप्रैल तक क्यों लंबित रहा जबकि समय सीमा 15 अप्रैल थी. आखिर एलजी के पास फाइल 11 अप्रैल को ही क्यों भेजी गई?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:25 PM IST