EV मालिकों की मौज! दिल्ली में खुले 25 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन, सस्ते भाव पर चार्ज करने की सुविधा
दिल्ली सरकार ने राज्य में कुछ ऐसे चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल किए हैं, जो कम लागत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मालिकों की परेशानियों को दूर कर देंगे. इन चार्जिंग स्टेशन की मदद से कम लागत में ही ईवी व्हीकल को चार्ज किया जा सकता है.
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस्तेमाल पर फोकस बढ़ रहा है. टू व्हीलर से लेकर फॉर व्हीलर ऑटो कंपनियां भी ईवी को सपोर्ट कर रही हैं और इसी सिलसिले में नए-नए ईवी लॉन्च भी हो रहे हैं. ईवी को लेकर लोगों के बीच रेंज का बड़ा डर रहता है. रेंज एंग्जाइटी और बार-बार चार्ज करने का झंझट, इन दोनों की वजह से कई लोग ईवी खरीदने पर भरोसा नहीं जताते. लेकिन इस समस्या का समाधान दिल्ली सरकार ने निकाल लिया है. दिल्ली सरकार ने राज्य में कुछ ऐसे चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल किए हैं, जो कम लागत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मालिकों की परेशानियों को दूर कर देंगे. इन चार्जिंग स्टेशन की मदद से कम लागत में ही ईवी व्हीकल को चार्ज किया जा सकता है.
25 नए लो कॉस्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन
दिल्ली में प्रदूषण कम करने और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ सीएम आतिशी ने 25 नए लो कॉस्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया. शहर में अब दिल्ली सरकार की कंपनी दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड के 78 लोकेशन पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित हो गए हैं.
देश के EV Capital दिल्ली को 25 नए Low Cost चार्जिंग स्टेशन मिले है, जहां लोग देश में सबसे सस्ती दरों पर अपने वाहन चार्ज कर सकेंगे। आज @msisodia जी के साथ इनका उद्घाटन किया।
— Atishi (@AtishiAAP) December 4, 2024
दिल्ली की शानदार EV पॉलिसी के कारण यहाँ देशभर की तुलना में सबसे ज़्यादा इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर हो रहे… pic.twitter.com/OZI2OAF7Jh
इस अवसर पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह चार्जिंग स्टेशन, इसे हम पावर बैंक कह रहे हैं. यह अपने आप में देखा जाए तो एक छोटा सा स्टेशन है और यहां दो पावर प्लग लगे हुए हैं, लेकिन असल में यह आधुनिक समय की दिल्ली है. यह उसकी नींव है, जो अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में पूरी दिल्ली में रखी जा रही है. 2020 में जब मैं दिल्ली सरकार में था तब हम इसका सपना देख रहे थे कि क्या हम दिल्ली में कुछ ऐसा कर सकते हैं कि जो नई गाड़ियां, स्कूटर और बाइक खरीदी जाएं, लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ बढ़ें.
ईवी खरीदने पर सिसोदियो ने कही ये बात
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सिसोदिया ने कहा कि हमने यह सपना देखा था कि धीरे-धीरे करके दिल्ली में जो नई गाड़ियां, स्कूटर और बाइक खरीदी जा रही हैं, उनमें से अब कितना प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन खरीदा जाए, उसके लिए पॉलिसी बनाई जाए. हमने उसके लिए पॉलिसी बनाई. जब हमने यह पॉलिसी बनाई, उस समय यह सपना देखा था कि 2025 तक दिल्ली में जो लोग नई गाड़ियां खरीद रहे हैं, उनमें से करीब 25 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन होने चाहिए. हमने यह टारगेट रखा था. आज खरीदी जा रही नई गाड़ियों में 12 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन हैं. जब-जब आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हो, तब-तब आप यह सुनिश्चित कर रहे हो कि आप अपने बच्चों को साफ हवा देने के लिए कुछ खरीद रहे हो.
सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली की सरकार अक्सर अपने शिक्षा पर किए कामों के लिए, स्वास्थ्य के क्षेत्र में मोहल्ला क्लिनिक पर किए कामों के लिए जानी जाती है. लेकिन, आज इन 25 नए लो कॉस्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन, जिनका दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में उद्घाटन हो रहा है, इस बात का प्रमाण है कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी की तरक्की के हर पहलू पर शानदार काम कर रही है. 2020 से दिल्ली की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी की शुरुआत हुई, दिल्ली को देश का ईवी कैपिटल बनाने की शुरुआत हुई। इसके तहत 2020 में दिल्ली देश के उन पहले राज्यों में था, जिसने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी की शुरुआत की.
04:15 PM IST